scorecardresearch
 

सालभर में दिल्लीवालों की आमदनी कितनी बढ़ी? केजरीवाल सरकार ने दिए आंकड़े

दिल्ली सरकार ने बताया कि 2021-22 की तुलना में 2022-23 में दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या भी लगभग 2.8 लाख बढ़ गई है. इसके साथ एक लाख से ज्यादा वॉटर कनेक्शन भी जुड़े हैं.

Advertisement
X
आतिशी
आतिशी

राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों की आमदनी एक साल में 14 फीसदी बढ़ गई है. केजरीवाल सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रति व्यक्ति एक साल में 3,89,529 रुपये से बढ़कर 4,44,768 रुपये हो गई है.

Advertisement

केजरीवाल सरकार की ओर से और भी कई सारे आंकड़े जारी किए गए हैं. दावा है कि दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 158 फीसदी ज्यादा है.

इन आंकड़ों को जारी करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि केजरीवाल सरकार में सरकारी परिवहन सेवा में काफी सुधार हुआ है. 2023 में हर दिन औसतन 41 लाख लोगों ने बसों से सफर किया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की सड़कों पर 7,200 बसें हैं, जिनमें से 1,300 इलेक्ट्रिक हैं.

सरकार ने बताया कि 2021-22 की तुलना में 2022-23 में दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या भी लगभग 2.8 लाख बढ़ गई है. इसके साथ एक लाख से ज्यादा वॉटर कनेक्शन भी जुड़े हैं. 2022-23 में 3.41 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी गई है. दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री मिलती है. 

Advertisement

मंत्री आतिशी ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी दिल्ली में मिलती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में अनस्किल्ड वर्कर को 17,494, सेमी-स्किल्ड को 19,279 और स्किल्ड वर्कर्स को 21,215 रुपये न्यूनतम मजदूरी मिलती है. इसे हर छह महीने बढ़ाया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement