दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक अर्जी लगाकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आत्मसमर्पण के समय यानी 2 जून को उनकी न्यायिक हिरासत बढाने की मांग की है. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी लेकिन अंतरिम जमानत पर होने की वजह से ईडी ने अदालत से ये मांग की है. ईडी ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते कि ये आरोप लगाया जाए कि हमने समय पर कस्टडी के लिए अर्जी पेश नहीं की.
कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत क्यों मांगी है? अभी वे अंतरिम जमानत पर हैं. इस पर ईडी ने कहा कि यह तब के लिए है, जब वो आत्मसमर्पण करेंगे.
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि उन्हें कहां आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है? कोर्ट में या जेल में? क्योंकि 2 तारीख को रविवार है. इस ईडी ने कहा कि भले ही आत्मसमर्पण जेल में हो लेकिन उस दिन से उनकी न्यायिक हिरासत वहीं तय होनी चाहिए. इस अर्जी को अदालत चाहे तो लंबित रखे.
कोर्ट ने कहा कि हम इस अर्जी को लंबित रखेंगे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट इस पर फैसला ले सकते हैं. हम इस निर्देश के साथ रिकॉर्ड पर रखते हैं कि 2 तारीख को ड्यूटी पर मौजूद जज द्वारा फैसला लिया जा सकता है. जांच एजेंसी ईडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है, इसलिए हमें यह मानकर चलना होगा कि वो आत्मसमर्पण कर देंगे.
1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी. केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है. कोर्ट ने इस दौरान कहा था कि चुनावों से 48 घंटे पहले हम केजरीवाल को पर्याप्त समय दे रहे हैं. केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा.
21 मार्च से जेल में थे केजरीवाल
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे.
ईडी ने अब तक 18 आरोपियों को किया है गिरफ्तार
इस मामले में ईडी ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत मिल गई थी. ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी केजरीवाल पर अपनी जांच में सहयोग नहीं करने और AAP द्वारा किए गए अपराध के लिए परोक्ष रूप से उत्तरदायी होने, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने और उनकी भूमिका और रोजमर्रा के मामलों में AAP के कामकाज में सक्रिय भागीदारी के आरोप लगा सकती है.