scorecardresearch
 

दिल्ली शराब घोटाला: तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी से CBI ने की पूछताछ, कविता ने कहा- जांच में करेंगी सहयोग

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के. कविता से पूछताछ की. इस दौरान उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 6 दिसंबर को इस मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा था.

Advertisement
X
CM केसीआर के बेटी और MLC कलवकुंतला कविता
CM केसीआर के बेटी और MLC कलवकुंतला कविता

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और तेलंगाना विधान परिषद सदस्य (MLC) कलवकुंतला कविता से बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर पूछताछ की. सीबीआई की पूछताछ से एक दिन पहले हैदराबाद में पोस्टर लगे थे कि "एक योद्धा की बेटी कभी नहीं डरेगी". "हम कविता के साथ हैं".

Advertisement

पार्टी सूत्रों के अनुसार निजामाबाद की पूर्व सांसद के. कविता ने पार्टी कैडर और उनके समर्थकों से अनुरोध किया है कि वे उनके आवास पर इकट्ठा न हों. साथ ही कहा कि वह  केंद्रीय एजेंसी के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगी. जानकारी के मुताबिक एमएलसी कविता के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आसपास के इलाके में भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं.

इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 6 दिसंबर को इस मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा था, नोटिस में कहा गया था कि मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनसे वे परिचित हो सकती हैं और जांच के हित में  उनसे पूछताछ आवश्यक है. 

कविता ने केंद्रीय एजेंसी से कहा था कि वह जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए 11, 12, 14 और 15 दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर उपलब्ध रहेंगी. कविता ने एक ई-मेल के जवाब में कहा कि अपना ट्रेल मेल देखें. मैं 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे जांच के सिलसिले में अपने आवास पर उपलब्ध रहूंगी.

Advertisement

ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी और गुरुग्राम के व्यवसायी अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी में कहा है कि अरोड़ा ने पिछले एक साल में टीआरएस एमएलसी कविता समेत 35 लोगों से संपर्क किया था. रिमांड कॉपी में ये भी कहा गया है कि अमित अरोड़ा ने कविता से दो अलग-अलग नंबरों के जरिए 10 बार संपर्क किया था. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल के निदेशक हैं. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता को भी जांच के दायरे  लिया है. 

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement