scorecardresearch
 

Delhi MCD Mayor Election: आज ही मेयर चुनाव कराने पर अड़ी AAP, पार्षद-विधायक सिविक सेंटर में डंटे

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. इससे पहले 6 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होना था. लेकिन हंगामे के चलते यह टल गया था.

Advertisement
X
6 जनवरी को मेयर चुनाव हंगामे के चलते टल गया था.
6 जनवरी को मेयर चुनाव हंगामे के चलते टल गया था.

दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव फिर टल गया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई. इससे पहले 6 जनवरी को हंगामे के चलते मेयर चुनाव टल गया था. हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.

सदन में मंगलवार को सुबह से ही जमकर हंगामा हुआ. पहले सदन में पैरा फोर्सेस की तैनाती को लेकर आप ने विरोध किया. इसके बाद जब मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई, तब आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बीजेपी के पार्षदों ने भी नारेबाजी की. आप पार्षदों ने 'शेम शेम' के नारे लगाए, तो बीजेपी पार्षदों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

मेयर चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट

- कृष्णा नगर के पार्षद संदीप कपूर ने आरोप लगाया है कि आप के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई. उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली. उनके मुताबिक जब वे सदन से बाहर निकल रहे थे, तब उन्हें घेर लिया गया. महिला पार्षदों के साथ भी गाली गलौज किया गया. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

Advertisement

- आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद सदन से बाहर निकल गए हैं. कई घंटों बाद उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया है. आप नेता संजय सिंह का आरोप है कि ये सब बीजेपी की साजिश थी.

- चुनाव स्थगति जरूर कर दिए गए हैं, लेकिन दोनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के अपने-अपने दावे चल रहे हैं. बीजेपी ने अपने 113 वोट गिनवाए हैं, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनके पास 151 वोट हैं.

- इस पूरे बवाल पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि LG साहब आएं और 151 वोट से मेयर का एलान करें. अरविंद केजरीवाल से बात करके आगे की रणनीति करेंगे तय.

- दिल्ली नगर निगम में अभी भी बवाल देखने को मिल रहा है. सदन में सीटियां बज रही हैं, आप पार्षदों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते हैं MCD के मेयर का चुनाव आज ही हो. सदन में AAP पार्षदों ने कोई हंगामा नहीं किया. बीजेपी ने अपने ही पार्षदों से हंगामा कराया और मेयर चुनाव फिर टाल दिया. 

- 134 पार्षद, 13 विधायक, और 3 सांसद आम आदमी पार्टी के अभी भी सदन में ही मौजूद हैं. आरोप लगाया गया है कि बीजेपी हार रही है, ऐसे में वोटिंग टालने की कवायद है.

Advertisement

- मेयर चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग तो नहीं हो पाई, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी तक चुनाव करवाने की मांग नहीं छोड़ी है. पार्टी की तरफ से सदन में लगातार कहा जा रहा है कि आज ही वोटिंग करवाई जाए.

6 जनवरी को भी नहीं हो पाया था चुनाव

इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. लेकिन इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ था. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चली थीं. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की. 

आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप

चुनाव के दौरान हंगामे के आसार को देखते सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सदन के भीतर पैरा फोर्सेस की तैनाती का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पैरा फोर्सेस को सदन में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि कैसे हथियारों को सदन के अंदर जाने की अनुमति दी जा सकती है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, केंद्र इस प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement

उधर, एमसीडी की ओर से कहा गया है कि पैरा फोर्सेस सदन के भीतर नहीं बल्कि कॉरिडोर में तैनात किए गए हैं. सिविल डिफेंस वालंटियर की तैनाती की गई है. वहीं, सदन के बाहर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. 

मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हुआ था हंगामा

इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक हुई थी. लेकिन हंगामे के चलते मेयर चुनाव नहीं हो सका था. सदन में मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. आप पार्षदों ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया था. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ था. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चली थीं. कुछ पार्षद इस दौरान टेबल पर भी चढ़ गए थे. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. 

एमसीडी चुनाव में मिली AAP को जीत 

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement