दिल्ली में आज हुए जोन कमेटियों के चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का रास्ता साफ तो हो गया है, लेकिन नगर निगम की सबसे पॉवरफुल कही जाने वाली इस कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव तभी हो सकेगा, जब सदन से स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य का चुनाव हो जाएगा. 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी के 12 सदस्य सभी 12 जोन से चुनकर आते हैं, जबकि 6 सदस्यों का चुनाव सदन से किया जाता है.
बताते चलें कि पिछले साल सदन में 6 स्टैंडिंग कमिटी मेंबर का चुनाव तो हो गया था, लेकिन तत्कालीन पार्षद कमलजीत सहरावत के सांसद चुने जाने और निगम से इसस्तीफा देने के बाद स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का स्थान खाली हो गया है. यानी पहले स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य का चुनाव होने के बाद ही कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम: वार्ड समिति और स्थायी समिति चुनाव में 11 जोन में AAP ने उतारे उम्मीदवार, बीजेपी 10 पर लड़ रही चुनाव
स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी को बढ़त!
चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी को फिलहाल बढ़त मिल गई है. बीजेपी के पास अब 7 जोन से 7 सदस्यों के चुने जाने के बाद सदन से चुनकर आए 2 सदस्यों को मिलाकर 9 सदस्य हो गए हैं, जबकि आम के पास 5 जोन और सदन से तीन सदस्य चुने गए हैं. मसलन आप के पास यहां आठ सदस्य हैं.
फिलहाल स्टैंडिंग कमेटी के मामले में बीजेपी को बहुमत हासिल है. बता दें कि सदन से स्टैंडिंग कमेटी के लिए पहले बीजेपी और आप के 3-3 सदस्य चुनकर आए थे. परंतु बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत के इस्तीफे के बाद सदन से चुनकर आने वाली एक सीट खाली हो गई है.
बीजेपी ने सात जोन में दर्ज की जीत
दिल्ली नगर निगम के 12 जोन के चुनाव में बीजेपी ने 7 जोन पर अपना कब्जा जमाया तो आम आदमी पार्टी को केवल 5 जोन में ही जीत हासिल हुई है. चुनाव के नतीजे में कुछ फर्क नहीं आया, क्योंकि आप के पांच पार्षद 25 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे बीजेपी को सेंट्रल और नरेला जोन में (2 जोन) में बढ़त मिली है.
पहले एल्डरमैन और फिर AAP के 4 पार्षदों को मिलाकर बीजेपी ले गई लीड. एलजी ने बीजेपी के 10 सदस्यों को तीन जोन में पार्षद मनोनीत किया था. उसके बाद सिविल लाइंस जोन में बढ़त पहले ही हासिल हो गई थी.
यह भी पढ़ें: SC के फैसले बाद दिल्ली नगर निगम की आज पहली मीटिंग, जलभराव मुद्दे पर हंगामे के आसार
आप-बीजेपी के जीत वाले जोन
25 अगस्त को बीजेपी ने नरेला, सिविल लाइंस, केशवपुरम, नजफगढ़, सेंट्रल, शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल कर सभी सातों जोन में बीजेपी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक-एक सदस्य को चुना गया है.
आम आदमी पार्टी को रोहिणी, सिटी-एसपी, करोलबाग, वेस्ट और साउथ जोन में जीत हासिल हुई है. इन सभी जोन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक-एक सदस्य के रूप में आप पार्षदों को चुना गया है.