scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली-NCR के लिए राहत की खबर, मेट्रो की ये दो लाइनें आज से शुरू

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच मेट्रो की शुरुआत हो गई है. राजधानी में आज से दो नई लाइनें खुलने जा रही हैं. सावधानियों के साथ अब अधिकतर रूट पर संचालन शुरू हो गया है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो का सफर शुरू
दिल्ली मेट्रो का सफर शुरू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो का संचालन
  • आज से मेजेंटा और ग्रे लाइन भी हुई शुरू
  • दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को फायदा

कोरोना वायरस संकट के बीच अब दिल्ली समेत अन्य शहरों में हालात पटरी पर लाने की कोशिश जारी है. बीते दिनों इसी कड़ी में मेट्रो की शुरुआत की गई है. अब शुक्रवार से दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा और ग्रे लाइन भी शुरू हो गई हैं.

दिल्ली मेट्रो की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग लगातार गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, ऐसे में आज से मेजेंटा और ग्रे लाइन की शुरुआत भी की जा रही है. सभी लोग सावधानी बरतें और यात्रा करें. 

आपको बता दें कि मेजेंटा लाइन जनकपुरी से सीधे नोएडा के बोटेनेकिल गार्डन को जोड़ती है, जबकि ग्रे लाइन नजफगढ़ से द्वारका के रूट को जोड़ती है. 

Advertisement


सोमवार से दिल्ली मेट्रो ने अपनी येलो लाइन की शुरुआत की थी. करीब 169 दिन बाद चली मेट्रो में पहले दिन सिर्फ 15 हजार लोगों ने सफर किया था. लेकिन अब ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में बीते दिन मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या पचास हजार से अधिक पहुंची.

बता दें कि अभी मेट्रो दो शिफ्टों में चल रही है, सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे. जबकि कई तरह के नियमों का पालन करना जरूरी है, मेट्रो के डिब्बे में एक सीट छोड़कर लोगों को बैठना पड़ रहा है.

साथ ही मास्क पहनना जरूरी है और अभी टॉकन सिस्टम को पूरी तरह से बंद किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है, जो कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके को जोड़ती है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement