कोरोना वायरस संकट के बीच अब दिल्ली समेत अन्य शहरों में हालात पटरी पर लाने की कोशिश जारी है. बीते दिनों इसी कड़ी में मेट्रो की शुरुआत की गई है. अब शुक्रवार से दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा और ग्रे लाइन भी शुरू हो गई हैं.
दिल्ली मेट्रो की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग लगातार गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, ऐसे में आज से मेजेंटा और ग्रे लाइन की शुरुआत भी की जा रही है. सभी लोग सावधानी बरतें और यात्रा करें.
आपको बता दें कि मेजेंटा लाइन जनकपुरी से सीधे नोएडा के बोटेनेकिल गार्डन को जोड़ती है, जबकि ग्रे लाइन नजफगढ़ से द्वारका के रूट को जोड़ती है.
With the people of Delhi NCR efficiently following our safety guidelines, we have successfully begun operations on the magenta and grey lines today. Take precautions and travel safe! #MetroBackOnTrack pic.twitter.com/BUK7k84oYu
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 11, 2020
सोमवार से दिल्ली मेट्रो ने अपनी येलो लाइन की शुरुआत की थी. करीब 169 दिन बाद चली मेट्रो में पहले दिन सिर्फ 15 हजार लोगों ने सफर किया था. लेकिन अब ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में बीते दिन मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या पचास हजार से अधिक पहुंची.
बता दें कि अभी मेट्रो दो शिफ्टों में चल रही है, सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे. जबकि कई तरह के नियमों का पालन करना जरूरी है, मेट्रो के डिब्बे में एक सीट छोड़कर लोगों को बैठना पड़ रहा है.
साथ ही मास्क पहनना जरूरी है और अभी टॉकन सिस्टम को पूरी तरह से बंद किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन कहा जाता है, जो कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके को जोड़ती है.