scorecardresearch
 

दिल्ली, यूपी, राजस्थान में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई नई तारीख, उत्तराखंड में अलर्ट

Weather Forecast Updates: पिछले 15 सालों में देखें तो, इस साल दिल्ली में मानसून सबसे लेट पहुंच रहा है. बता दें कि इस साल दिल्ली में गर्मी ने 90 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1 जुलाई को पारा 45 डिग्री से ऊपर चला गया था. 

Advertisement
X
Delhi Monsoon Updates, Weather Forecast For Next 24 Hours, मौसम की जानकारी
Delhi Monsoon Updates, Weather Forecast For Next 24 Hours, मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 15 सालों में इस साल दिल्ली में मानसून सबसे लेट पहुंच रहा
  • जुलाई के महीने में रिकॉर्डतोड़ गर्मी से हाल बेहाल हो गया है

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में लोग मानसून का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर अच्छी खबर दी है. विभाग के मुताबिक 10 जुलाई से उत्तर भारत में मानसून का स्थिति बन रही है और 11-12 जुलाई को दिल्ली में मानसून दस्तक दे देगा.

Advertisement

जुलाई के महीने में रिकॉर्डतोड़ गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है. दिल्ली में बादल छिटपुट बरसते हैं और फिर वही गर्मी का मौसम हो जाता है लेकिन मानसून की बारिश होने का नाम नहीं ले रही है. ऊपर से मौसम विभाग ने कह दिया है कि अभी लोगों को राजधानी दिल्ली में ऐसी ही उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हफ्ते भर और दिल्ली को मानसून वाली बारिश का इंतजार करना पड़ेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि 10 जुलाई से अरब सागर से नम हवाएं गुजरात, राजस्थान और दिल्ली पहुंचने लगेंगी. तब गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुंचने लगेंगी. 11-12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी बनेगा, जिससे कमजोर पड़े मॉनसून को ताकत मिलेगी. यानी 11-12 जुलाई से दिल्लीवालों को मानसून की फुहारें देखने को मिल सकती हैं.

Advertisement

पिछले 15 सालों में देखें तो, इस साल दिल्ली में मानसून सबसे लेट पहुंच रहा है. बता दें कि इस साल दिल्ली में गर्मी ने 90 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1 जुलाई को पारा 45 डिग्री से ऊपर चला गया था. 

पहाड़ी इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ टूटने का वीडियो सामने आया है. कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं. पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरकर हरे-भरे जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि पहाड़ों पर बारिश नहीं हो रही. इसके बाद भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौड़ागढ़ में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में बाढ़ से तबाही
बिहार के अलग अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरभंगा के घनश्यामपुर में बाढ़ के पानी में दो मंजिला स्कूल डूब गया है. कमला बलान नदी का उफान अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब है. कई गांवों में पानी फैलता जा रहा है. हालात देखकर लोगों में खौफ है. दरअसल नदी के पानी का दबाव रसियारी बांध पर बढ़ता जा रहा है. आशंका बढ़ती जा रही है कि कहीं बांध में दरार ना आ जाए.

Advertisement

गोपालगंज में बिगड़े हालात
बिहार के गोपालगंज में भी बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं. गंडक नदी का जलस्तर उफान पर है. 40 से ज्यादा गांवों में उसका असर दिख रहा है. माझा प्रखंड में तो आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा है. रोजी रोटी चलाने के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है. घरों में और सड़कों पर पानी भरा हुआ है. लोग बांस के मचान पर बैठकर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. 

मोतिहारी में भी बाढ़ का पानी बना मुसीबत
मोतिहारी में भी बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. अब तक बाढ़ की वजह से सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं. कई लोगों की जान भी जान चुकी है. सुगौली, बंजरिया, रक्सौल, केसरिया और कई अन्य इलाकों में विनाश की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. हजारों एकड़ फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं. वही नदी के किनारे बसे लोग लगातार हो रहे कटाव से डरे सहमे हैं. 

मसान नदी में लगातार बढ़ रहा पानी
बगहा में मसान नदी तबाही मचा रही है. लगातार बढ़ते पानी से कटाव होता जा रहा है. लोगों खौफ में हैं. इसी हालात का जायजा लेने वहां एसडीएम और उनकी टीम पहुंची. हालात ऐसे हो गए कि एसडीएम को बैलगाड़ी पर सवार होकर बांध का जायजा लेना पड़ा. उन्होंने भरोसा दिया कि कटाव की वजह से हो रहे नुकसान के लिए प्रशासन उन्हें मुआवजा देगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement