scorecardresearch
 

SC के फैसले बाद दिल्ली नगर निगम की आज पहली मीटिंग, जलभराव मुद्दे पर हंगामे के आसार

दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में ऑटो के डूबने, जलभराव और नालों में गिरने से हो रही मौतों पर विपक्ष के पार्षद हंगामा कर सकते हैं. हालांकि, एक साल से निगम सदन की बैठक में हंगामा हो रहा है, लिहाजा कोई काम नहीं हो पा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली एमसीडी (फाइल फोटो)
दिल्ली एमसीडी (फाइल फोटो)

दिल्ली नगर निगम में मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर के बाद आज यानी बुधवार को पहली बार दिल्ली नगर निगम की बैठक है. सदन की बैठक में हंगामे के आसार है. निगम सदन की बैठक एमसीडी मुख्यालय में दोपहर 2:00 बजे होनी तय है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि निगम सदन में दाखिल होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना शुरू हो जाएगा.

Advertisement

सदन में जलभराव और कूड़े फैलने को लेकर BJP का प्रोटेस्ट

मिंटो रोड इलाके में ऑटो के डूबने, जलभराव और नालों में गिरने से हो रही मौतों पर विपक्ष के पार्षद हंगामा कर सकते हैं. हालांकि, एक साल से निगम सदन की बैठक में हंगामा हो रहा है, लिहाजा कोई काम नहीं हो पा रहा है. कई बार तो सदन में हंगामे की वजह से कार्यसूची पर भी चर्चा नहीं हो पाती और न ही फैसले हो पाते हैं. जुलाई महीने में ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की डूबने से हुई मौत पर बीजेपी ने सदन में पुरजोर विरोध किया.

दम तोड़ रही केजरीवाल की कूड़ा मुक्त दिल्ली की गारंटी- नेता प्रतिपक्ष

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार कूड़ा प्रबंधन जैसे बुनियादी कार्य करने में भी पूरी तरह से विफल साबित हुई है. निगम चुनाव के वक्त केजरीवाल द्वारा दी गई कूड़ा मुक्त दिल्ली की गारंटी दिल्ली की लैंडफिल साइटों पर दम तोड़ रही है. निगम इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए सफाई व्यवस्था के ऊपर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में MCD के बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी हंगामा, देखें 'आज सुबह'

दिल्ली की साफ-सफाई की पूरी तरह से जिम्मेदारी निगम की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की है. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की महापौर साहिबा को बहाने बनाने छोड़कर दिल्ली की जनता की भलाई के कार्य करने चाहिए. जब निगम का पूरा प्रशासन आम आदमी पार्टी के हाथ में है, तो निगम आयुक्त को पत्र लिखकर महापौर साहिबा किस की आंखों में धूल झोंक रही हैं. दिल्ली की जनता AAP की चालाकी समझ चुकी है और उनकी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement