Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में मई की भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी का आलम ये है कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. कूलर-एसी को लोगों ने गर्मी से लड़ने का जरिया बनाया हुआ है. वहीं, नई दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज, 22 मई को मौसम विभाग ने हीटवेव की बात कही है. नई दिल्ली के इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में जहां गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, कुछ देश के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां मौसम कूल-कूल बना हुआ है.
दिल्ली और आस-पास के इलाकों का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD के अनुसार, दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही, दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी के साथ, मौसम विभाग ने दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में 43 डिग्री तक तापमान
नोएडा: नोएडा की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहेगा. नोएडा में भी आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो कल से नोएडा का मौसम बदल सकता है. कल से नोएडा में बारिश का दौर जारी हो सकता है.
गाजियाबाद: मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में भी आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद में भी कल से बारिश का दौर जारी हो सकता है.
देश के इन शहरों में ठंड का एहसास
लेह: मौसम विभाग की मानें तो लेह में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 23 मई से लेह में बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. कल लेह का अधिकतम तापामन 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 24 मई को लेह का अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
कारगिल: मौसम विभाग की मानें तो कारगिल में आज न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यानी 23 मई को न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल कारगिल में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 24 मई को कारगिल का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक जा सकता है.
श्रीनगर: मौसम विभाग की मानें तो आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, श्रीनगर में आज गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कल श्रीनगर में अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल श्रीनगर में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
स्पीती वैली: मौसम विभाग की मानें तो आज स्पीती वैली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मसौम विभाग के मुताबिक, कल से स्पीती वैली में बारिश का दौर जारी हो सकता है. बारिश के चलते स्पीती वैली में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. 25 मई तक स्पीती वैली में बारिश का दौर जारी रहने वाला है.