scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली के आसमान में स्मॉग की चादर, हवा में बढ़ा प्रदूषण, कई जगहों पर AQI 400 पार

देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है. आज यानी 01 नवंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों का हाल.

Advertisement
X
Delhi Pollution and AQI Latest Updates
Delhi Pollution and AQI Latest Updates

देश की राजधानी में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. आज यानी 01 नवंबर को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह हल्की धुंध दिखाई दी. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 8 बजे के करीब AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

आनंद विहार में 400 से पार AQI
आज यानी 01 नवंबर की बात करें सुबह साढ़े सात बजे तक दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया तो वहीं, ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के पार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 423 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. बवाना में भी AQI 400 के पार दर्ज किया गया. 

दिल्ली में कोहरे की दस्तक, कश्मीर में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल
 

दिल्ली के अलग-अलग इलाके एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
अलीपुर 349 (बहुत खराब)
बुराड़ी क्रॉसिंग 364  (बहुत खराब)
द्वारका सेक्टर-8 362  (बहुत खराब)
आईजीआई एयरपोर्ट 350  (बहुत खराब)
आईटीओ 350  (बहुत खराब)
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 363 (बहुत खराब)

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

Advertisement

नोएडा-गाजियाबाद का हाल
नोएडा के सेक्टर 125 इलाके में AQI 306 दर्ज किया गया, सेक्टर 62 इलाके में AQI 382 दर्ज किया गया. सेक्टर 1 में AQI 321, सेक्टर 116 में AQI 317 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो इंदिरापुरल इलाके में AQI 243, लोनी में AQI 288, संजय नगर इलाके में AQI 325 और वसुंधरा में AQI 260 दर्ज किया गया. 

Pollution
दिल्ली-एनसीआर में कल क्या था प्रदूषण का हाल

31 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. कल यानी 31 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में  AQI 400 के पार दर्ज किया गया. वहीं, ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से अधिक रहा. कुछ इलाकों  में AQI 100 से 200 के बीच भी दर्ज किया गया. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement