scorecardresearch
 

बेंगलुरु में भी एकसाथ 48 स्कूलों को इसी तरह मिली थी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली थी अफवाह 

दिल्ली-एनसीआर की तरह बेंगलुरु में भी एकसाथ 48 स्कूलों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद देश की आईटी राजधानी में हड़कंप मच गया था. हालांकि जब इसकी जांच-पड़ताल हुई तो ये महज एक अफवाह निकली थी.

Advertisement
X
बेंगलुरु के 48 स्कूलों में एकसाथ मिली थी धमकी
बेंगलुरु के 48 स्कूलों में एकसाथ मिली थी धमकी

दिल्ली-एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों में ई-मेल के जरिए बम रखे होने की धमकी भेजी गई है. इस धमकी के बाद स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गई हैं. स्कूलों की ओर से आनन-फानन में छात्रों को घर भेज दिया गया है. दिल्ली-एनसीआर की तरह बेंगलुरु में भी करीब पांच महीने पहले 48 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.  

Advertisement

एक दिसंबर, 2023 को 48 प्राइवेट स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया था, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं. जैसे ही इसकी जानकारी मिली आनन-फानन में स्कूलों ने स्टूडेंट्स और स्टाफ को कैंपस के बाहर निकाला. बम की सूचना मिलते ही सभी पैरेंट्स अपने-अपने बच्चों को लेने आ गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. मौके पर पहुंची पुलिस, बम निरोधी दस्ते ने स्कूलों का सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. हालांकि जांच-पड़ताल में किसी तरह की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई.  

LIVE: दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम के 80 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, बच्चों को वापस भेजा गया, तलाशी जारी

ई-मेल में क्या लिखा था?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेल harijites@beeble.com आईडी से आया था और मुजाहिद्दीन के नाम से भेजा गया था. इसमें सभी को अल्लाह का गुलाम बनने की धमकी दी गई थी. ईमेल में लिखा था कि सभी इस्लाम अपनाने की तैयारी करें नहीं तो हर कोई मरने के लिए तैयार रहे. हम तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को मार डालेंगे. तुम सब भी अल्लाह के विरोधी हो, काफिर हो.   

Advertisement

शरारत है या साजिश? कौन है विदेशी IP एड्रेस से दिल्ली-NCR के स्कूलों में खौफ फैलाने वाला

डिप्टी सीएम ने बताई थी अफवाह

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार खुद स्कूलों का मुआयना करने पहुंच गए थे. डीके शिवकुमार ने इस ई-मेल को अफवाह बताते हुए कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. 

दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी 

डीपीएस द्वारका, वसंत कुंज डीपीएस, डीपीएस मथुरा रोड, मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल, साउथ दिल्ली के डीएवी स्कूल, पुष्प विहार के Amity स्कूल, डीएवी मॉडल टाउन, विकासपुरी के देव स्कूल, नरायणा के सलवान पब्लिक स्कूल, हरिनगर के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल समेत कई हाई प्रोफाइल स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement