scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi New CM: दिल्ली CM चुनी गईं रेखा गुप्ता ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल दोपहर में शपथ

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 फरवरी 2025, 11:20 PM IST

दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लग गई है. नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा. रेखा गुप्ता का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था. विधायक दल की बैठक में विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा.

दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लग गई है. नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा. रेखा गुप्ता का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था. विधायक दल की बैठक में विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा. इससे जुड़े सभी हाइलाइट्स आप यहां देख सकते हैं:-

9:32 PM (1 सप्ताह पहले)

एलजी से मिलीं रेखा गुप्ता, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Posted by :- Yogesh

दिल्ली बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कल दोपहर रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण होगा. 

9:21 PM (1 सप्ताह पहले)

उपराज्यपाल से मुलाकात करने राजनिवास पहुंचीं रेखा गुप्ता

Posted by :- Yogesh

रेखा गुप्ता राजनिवास पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में वह उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

9:16 PM (1 सप्ताह पहले)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

 

9:09 PM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

 

Advertisement
9:08 PM (1 सप्ताह पहले)

'यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी', आतिशी ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

आतिशी ने लिखा, 'यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी'.

 

9:06 PM (1 सप्ताह पहले)

AAP सांसद संजय सिंह ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

 

8:59 PM (1 सप्ताह पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी रेखा गुप्ता को बधाई

Posted by :- Yogesh

 

8:57 PM (1 सप्ताह पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की होने वाली सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.'

 

8:50 PM (1 सप्ताह पहले)

'मुझ पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद', रेखा गुप्ता ने किया ट्वीट

Posted by :- Yogesh

रेखा गुप्ता ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं.'

 

Advertisement
8:47 PM (1 सप्ताह पहले)

राजनिवास जा रहे सभी विधायक, उपराज्यपाल से मिलकर रेखा गुप्ता पेश करेंगी सरकार बनाने का दावा

Posted by :- Yogesh

दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद अब सभी विधायक राजनिवास जा रहे हैं. उपराज्यपाल से मिलकर रेखा गुप्ता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. कल दोपहर रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण होगा

8:36 PM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली का नया सीएम बनने पर रेखा गुप्ता ने दिया शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद

Posted by :- Yogesh

रेखा गुप्ता ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.

rekha gupta

8:34 PM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर CM योगी ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!'

 

8:29 PM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली की होने वाली CM रेखा गुप्ता के आवास के बाहर जश्न का माहौल

Posted by :- Yogesh

दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास के बाहर जश्न का माहौल है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.

 

8:15 PM (1 सप्ताह पहले)

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

Posted by :- Yogesh

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. वह शालीमार बाग सीट से जीतकर विधायक बनी हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. कल दोपहर रामलीला मैदान में वह सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगी.

 

Advertisement
7:57 PM (1 सप्ताह पहले)

बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी, सीएम के नाम का ऐलान कुछ ही पलों में

Posted by :- Yogesh

सभी विधायक बीजेपी मुख्यालय पर पहुंच चुके हैं. दिल्ली बीजेपी दफ्तर पर बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है. पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद मीटिंग को संबोधित कर रहे हैं. कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.

7:46 PM (1 सप्ताह पहले)

विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और प्रवेश वर्मा के साथ अलग मीटिंग कर रहीं प्रभारी अलका गुर्जर

Posted by :- Yogesh

विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और प्रवेश वर्मा जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को प्रभारी अलका गुर्जर के साथ अलग से बैठक के लिए बुलाया गया है. लगभग सभी विधायक बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं और किसी भी वक्त सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.

7:08 PM (1 सप्ताह पहले)

पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसका पालन करेंगे: रविंदर सिंह नेगी

Posted by :- Rahul Chauhan

विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित नेता रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "पार्टी संगठन जो भी निर्णय लेगा, हम उसका पालन करेंगे."

 

7:06 PM (1 सप्ताह पहले)

तिलक, गुलाब और पटका से विधायकों का स्वागत

Posted by :- Rahul Chauhan

बीजेपी दफ्तर में पहुंचने वाले विधायकों का माथे पर तिलक लगाकर, गुलाब देकर और पटका पहनाकर स्वागत किया जा रहा है. इसके बाद सभी MLA विधायक दल की बैठक में शामिल होने अंदर जा रहे हैं.

 

7:00 PM (1 सप्ताह पहले)

प्रवेश वर्मा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे

Posted by :- Rahul Chauhan

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी के विधायक प्रवेश वर्मा भी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं.

 

Advertisement
6:54 PM (1 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी ने पद के लिए चेहरा चुन लिया है: हरीश खुराना

Posted by :- Rahul Chauhan

मोती नगर विधानसभा से बीजेपी के विधायक हरीश खुराना ने कहा, "दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही सरकार काम करना शुरू कर देगी. सीएम के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. पीएम मोदी ने पद के लिए चेहरा चुन लिया है. जल्द ही सबको पता चल जाएगा कि सीएम कौन होगा."

6:33 PM (1 सप्ताह पहले)

बीजेपी दफ्तर पहुंचे पर्यवेक्षक ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Yogesh

दिल्ली विधायक दल के नेता चुनाव प्रक्रिया के पर्यवेक्षक ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में विधायक दल की मीटिंग शुरू हो जाएगी.

6:14 PM (1 सप्ताह पहले)

विजेंद्र गुप्ता का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल

Posted by :- Yogesh

दिल्ली बीजेपी दफ्तर पर विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सूत्रों की मानें तो विजेंद्र गुप्ता भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं और उनके नाम पर भी चर्चा चल रही है. आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

5:58 PM (1 सप्ताह पहले)

बीजेपी दफ्तर पहुंचना शुरू हुए विधायक

Posted by :- Yogesh

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में विधायक आना शुरू हो गए हैं. आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और कल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा.

4:59 PM (1 सप्ताह पहले)

सीएम बनने के सवाल पर पार्टी महासचिव ने दिया ये जवाब

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा, "यह एक सस्पेंस है। विधायक दल फैसला लेगा, जिसे पार्टी का संसदीय बोर्ड मंजूरी देगा. कोई फॉर्मूला नहीं है." उन्होंने कहा कि इसमें कोई जातिगत फॉर्मूला नहीं है.

 

Advertisement
4:41 PM (1 सप्ताह पहले)

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर, लगाए गए मेटल डिटेक्टर

Posted by :- Yogesh

कल दिल्ली के रामलीला मैदान में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं. रामलीला मैदान के जितने भी गेट एंट्री के लिए बनाए गए हैं, सभी पर 10-10 मेटल डिटेक्टर खड़े किए गए हैं.

ramleela

4:24 PM (1 सप्ताह पहले)

CM की रेस में ये 5 नाम

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली में वैश्य समाज से सीएम चुना जा सकता है. इस रेस में वैश्य समाज से आने वाले नेताओं के नाम भी शामिल हैं. ये नाम हैं- आशीष सूद, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता. इनके अलावा रेस में प्रवेश वर्मा और सतीष उपाध्याय भी हैं.

3:46 PM (1 सप्ताह पहले)

वैश्य समाज से हो सकता है अगला CM: सूत्र

Posted by :- Yogesh

सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री वैश्य समाज से हो सकता है. आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और कल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा.

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

3:44 PM (1 सप्ताह पहले)

कल शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री

Posted by :- Yogesh

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हो पाएंगे. कल विधानसभा में यूपी का बजट पेश होना है. लिहाजा सीएम का विधानसभा में रहना अनिवार्य है. योगी आदित्यनाथ ने पत्र लिखकर पार्टी को जीत की बधाई दी है और नए सीएम को शुभकामनाएं देने के साथ अनुपस्थित रहने की जानकारी दी है. ऐसा ही पत्र गुजरात, उत्तराखंड के सीएम ने भी भेजकर अनुपस्थित रहने की जानकारी दी है. अरुणाचल प्रदेश के सीएम भी 'स्टेटहुड डे' के कारण शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने भी ऐसा ही पत्र भेजा है.

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

1:49 PM (1 सप्ताह पहले)

BJP ने दिल्ली के पर्यवेक्षक नियुक्त किए

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 

 

Advertisement
1:37 PM (1 सप्ताह पहले)

बीजेपी को एक नेता चुनने में इतना समय लग रहा: मनीष सिसोदिया

Posted by :- Ritu Tomar

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम में देरी के सवाल पर कहा कि बड़े अचरज की बात है कि उन्हें एक नेता चुनने में इतना समय लग रहा है. उन्हें दिल्ली के बिजली-पानी की चिंता नहीं है. स्कूलों की चिंता नहीं है. बिजली कट रही है. चारों और अनिश्चितता का माहौल है. बीजेपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के न्योते के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि मेरा पास शपथ ग्रहण का कोई न्योता नहीं आया है.

12:52 PM (1 सप्ताह पहले)

Delhi New CM: शपथग्रहण समारोह में ये खास मेहमान भी होंगे शामिल

Posted by :- Sakib

दिल्ली के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं और फिल्मी सितारों के अलावा कुछ और खास मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. इनमें झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष, महिला/पुरुष ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर और दिल्ली के किसान नेताओं के नाम शामिल है.

(इनपुट- सुशांत मेहरा)

 
12:16 PM (1 सप्ताह पहले)

Delhi New CM: केजरीवाल और आतिशी को भेजा गया इनविटेशन कार्ड

Posted by :- Sakib

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी आदमी पार्टी के राष्ट्रीय आयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथग्रहण समाहरों के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है. अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी को भी निमंत्रण भेजा गया है.

ि्ि्

यह भी पढ़ें: 3 मंच, 30 हजार कुर्सियां और फिल्मी सितारों का जमावड़ा... रामलीला ग्राउंड में दिल्ली CM की शपथ के लिए ऐसी हो रही तैयारी

11:19 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण निमंत्रण कार्ड

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र सामने आया है. दिल्ली के नए सीएम और उनका मंत्रीपरिषद कल दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेंगे.

ि्ि्

ि्ि्

10:26 AM (1 सप्ताह पहले)

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में लगे पोस्टर

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर में कई बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है- दिल्ली में बीजेपी सरकार. 

््

 

्््ि्ि्ि

Advertisement
10:18 AM (1 सप्ताह पहले)

पार्टी चुनेगी नया CM: मोहन सिंह बिष्ट

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को लेकर कहा कि ये पार्टी को तय करना है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. पार्टी का कोई न कोई कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा. पार्टी ही हमारी जिम्मेदारी तय करेगी. हम लोग विधानसभा को अच्छे तरीके से चलाएंगे.

 

10:16 AM (1 सप्ताह पहले)

कल रामलीला मैदान में नया CM लेगा शपथ

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के रामलीला मैदान में कल यानी 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर शपथ ग्रहण की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. नया सीएम 20 फरवरी सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा. 

10:13 AM (1 सप्ताह पहले)

BJP ने शपथ ग्रहण समारोह का पोस्टर जारी किया

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी दिल्ली ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में कहा गया है कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. विकसित दिल्ली शपथ समारोह के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे. आइए रामलीला मैदान और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें. 

 

10:08 AM (1 सप्ताह पहले)

शाम 7 बजे BJP विधायकों की मीटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद आज शाम सात बजे बीजेपी के विधायकों की बैठक होगी जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है. 

10:07 AM (1 सप्ताह पहले)

12 बजे BJP संसदीय दल की बैठक

Posted by :- Ritu Tomar

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. 

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
Advertisement