दिल्ली में 30 नवंबर तक पटाखों के बैन पर नेशनल ग्रीन ट्रि्ब्यूनल (NGT) आज फैसला सुनाएगी. एनजीटी के आज के आदेश से ये साफ होगा कि दीवाली के दौरान किन किन राज्यों में पटाखों को चलाना बैन होगा.
बता दें दिल्ली सरकार पहले ही ग्रीन पटाखों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है, लेकिन कई राज्यों ने अभी भी पटाखों के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई है, मसलन उत्तर प्रदेश ने अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है, जबकि उसके दो शहर गाजियाबाद और नोएडा दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है.
जिन राज्यों ने दिवाली पर पटाखों को चलाने पर बैन लगाया है उनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक और हरियाणा शामिल है. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैन की घोषणा करने के एक दिन बाद फिर कहा है कि लोग 2 घंटे के लिए लोग पटाखे फोड़ सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने पटाखा बेचने के लिए जारी सभी लाइसेंसों को रद्द कर दिया है. अब दिल्ली सरकार को एनजीटी की गाइडलाइंस का इंजतार है.
पटाखों को बैन करने को लेकर एनजीटी की तरफ से 18 राज्यों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था जिसमें लगभग आधे राज्यों ने तो स्वयं ही पटाखों पर बैन लगा दिया है, लेकिन आधे राज्यों का रुख अभी भी साफ नहीं है.
इधर पटाखा एसोसिएशन एनजीटी के आदेश का इंतजार कर रही है. अगर एनजीटी के द्वारा ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है तो मुमकिन है कि पटाखा एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट का रुख करे.