scorecardresearch
 

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक, INDIA ब्लॉक ने किया बहिष्कार लेकिन ममता होंगी शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं. बजट के साथ-साथ यूपी पर भी चर्चा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, योगी के अलावा दोनो डिप्टी सीएम भी दिल्ली आ सकते हैं. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले से ही दिल्ली में है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जुलाई को नीति आयोग की मीटिंग होने वाली है. इसमें कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, गैर-बीजेपी शासित राज्यों और विपक्षी दलों ने इस मीटिंग का बहिष्कार किया है. लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद है. यहां पर गौर करने वाली बात है कि ममता बनर्जी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन उनके अलावा ब्लॉक की सभी पार्टियां मीटिंग का बहिष्कार कर रही हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 जुलाई को दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट से  दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई नेताओं मीटिंग में नहीं शामिल होने का फैसला लिया है.

दिल्ली आएंगे योगी आदित्यनाथ, संगठन को लेकर हो सकती है चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं. बजट के साथ-साथ यूपी पर भी चर्चा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, योगी के अलावा दोनो डिप्टी सीएम भी दिल्ली आ सकते हैं. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले से ही दिल्ली में है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से हो सकती है. उत्तर प्रदेश का पूरा शीर्ष नेतृत्व दिल्ली में होगा इसलिए संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ और वाराणसी छोड़ सभी मंडलों की समीक्षा बैठक पूरी कर चुके हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. एक मंडल के सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को बुलाया जाता है. वाराणसी को छोड़कर सभी मंडलों की बैठक हो चुकी है. शुक्रवार सुबह, 11:30 बजे लखनऊ मंडल की बैठक रखी गई.  

यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे पंजाब के CM भगवंत मान, कांग्रेस कर चुकी है बहिष्कार का ऐलान

समीक्षा बैठक में नहीं आए केशव प्रसाद

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की समीक्षा बैठक में नहीं आए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मुरादाबाद मंडल की बैठक से दूर रहे. अब उनकी नजर लखनऊ मंडल की बैठक पर है. देखना होगा कि इसमें दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होते हैं या नहीं.

समीक्षा बैठकों में कुछ विधायकों ने अधिकारियों और अफसरो के कामकाज को लेकर शिकायतें की लेकिन ज्यादातर लोगों ने चुप्पी साधे रखी. ज्यादातर विधायकों ने अधिकारियों की शिकायतें मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में की है.

माना जा रहा है कि 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से की गई सुपर 30 जैसी तैयारी और समीक्षा बैठक से निकले विधायकों के मनोभाव और प्रस्तावों पर सीएम योगी शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बजट के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के सांसद आज करेंगे प्रदर्शन, नीति आयोग की बैठक का करेंगे बहिष्कार

सियासी सरगर्मी के बीच मायावती का पोस्ट

नीति आयोग की मीटिंग पर सियासी उठापटक के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में भी देश और आमजनहित से अधिक राजनीतिक स्वार्थ के तहत विभिन्न राज्यों के बीच भेदभाव, पक्षपात व असंतुलन बढ़ाने के खिलाफ आक्रोश और विरोध स्वाभाविक है. हालांकि, केंद्र द्वारा ऐसा सौतेला व्यवहार आज कोई नई बात नहीं. बीएसपी ने भी यूपी में इसे झेला है.

मायावती ने आगे कहा, "केंद्रीय बजट से दुखी/पीड़ित गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने इसको लेकर नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है, जबकि यूपी जैसी बड़ी आबादी वाले गरीब और पिछड़े राज्य पर बजट में समुचित ध्यान नहीं देना भी कितना उचित? केंद्र द्वारा देश और जनहित को सर्वोपरि रखना बहुत जरूरी."

यह भी पढ़ें: नीति आयोग में NDA के दलों की एंट्री, बजट से ठीक पहले दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू... समझें इन कदमों के सियासी मायने

(कुमार अभिषेक के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement