scorecardresearch
 

चल पड़ी मेट्रो...सफर करने से पहले जानें नियम, नोएडा में मास्क ना पहनने पर लगेगा जुर्माना

दिल्ली, नोएडा समेत देश के बड़े शहरों में सोमवार से मेट्रो ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. करीब 169 दिन के बाद मेट्रो का सफर शुरू हुआ है, ऐसे में कई नियमों का पालन करना जरूरी है.

Advertisement
X
शुरू हो गया दिल्ली मेट्रो का सफर
शुरू हो गया दिल्ली मेट्रो का सफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-नोएडा में शुरू हुई मेट्रो सेवा
  • कई नियमों के साथ करना होगा सफर
  • नोएडा मेट्रो में मास्क पहनना जरूरी

कोरोना संकट के कारण देश में मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था, तब से ही अलग-अलग शहरों में मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया था. अब सोमवार से दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा मेट्रो की भी शुरुआत की जा रही है. दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो ने अलग-अलग नियमों को जारी किया है, जिनका पालन जरूरी है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से यात्रियों के लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं, जहां नियमों का पालन करवाते हुए मेट्रो का संचालन तय समय में किया जाएगा. साथ ही मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाए जाने की भी बात है.

दिल्ली मेट्रो की ओर से किए गए हैं, ये बड़े ऐलान...
•    दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए मास्क पहनना जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मेट्रो स्टेशन पर जारी नियमों का पालन जरूरी.
•    सोमवार-मंगलवार को येलो लाइन पर यात्रा शुरू हो रही है. इस दौरान सुबह 7 से 11, फिर शाम को 5 से 8 ही ट्रेन चलेगी.
•    सिर्फ स्मार्ट कार्ड धारकों को एंट्री, जहां पर कंटेनमेंट जोन है उन स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी है.
•    यात्रा के दौरान कम से कम सामान रखना, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना और यात्रा के दौरान बातचीत ना करना.
•    सिर्फ स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्रियों को सफर की इजाजत, टॉकिन सुविधा उपलब्ध नहीं.

Advertisement



नोएडा मेट्रो की ओर से किए गए हैं, ये बड़े ऐलान...
•    कोई व्यक्ति अगर मेट्रो में मास्क पहना हुआ नहीं पाया जाता है या फिर मेट्रो परिसर में थूकता है तो उसपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
•    नोएडा मेट्रो के अलग-अलग स्टेशन में मास्क के स्टॉल लगाए गए हैं, अगर कोई मास्क नहीं लाता है तो वो यहां से खरीद सकता है.
•    यहां मास्क की कीमत पांच रुपये से लेकर 30 रुपये तक की है. नोएडा मेट्रो के सेक्टर 51, NSEZ और परी चौक स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध है. 
•    नोएडा मेट्रो में दिए जा रहे मास्क को रंगनाथ सोसाइटी के एनजीओ द्वारा बनाया जा रहा है. 
•    जिन यात्रियों ने मास्क पहना होगा और शरीर का तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस से कम होगा, उन्हें ही मेट्रो में प्रवेश मिलेगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन करना होगा.
•    नोएडा में सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 9 बजे तक मेट्रो हर पंद्रह मिनट के अंतराल पर चलेगी. मेट्रो में हर किसी को एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप रखना भी जरूरी है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement