scorecardresearch
 

IAS कोचिंग सेंटर हादसा: बांसुरी स्वराज बोलीं- केजरीवाल जिम्मेदार, आतिशी के मजिस्ट्रेट जांच के फैसले पर BJP ने उठाए सवाल

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. बेसमेंट में शनिवार शाम को अचानक पानी भर गया था. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र का शव बरामद किया गया है. इस बीच शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X
राजेंद्र नगर हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है. (फाइल फोटो)
राजेंद्र नगर हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है. (फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई है. दो छात्राओं के शव पहले ही बरामद हो गए थे, जबकि तीसरे छात्र का शव देर रात बरामद किया गया. मौके पर NDRF, फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने 24 घंटे के भीतर घटना की रिपोर्ट मांगी है. राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन इस घटना को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. 

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मौके पर पहुंचकर इस घटना के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, 'ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने के लिए आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और विधायक दुर्गेश पाठक ने स्थानीय लोगों की बात को अनसुना कर दिया है. एक हफ्ते से बार-बार यहां के लोग विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने को कह रहे थे. अभी भी ढाई फुट पानी सड़क पर है. यहीं पानी जाकर बेसमेंट में भर गया.'

तीसरे छात्र का शव भी बरामद

Advertisement

वहीं, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है कि घटना के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए.

इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जांच भ्रष्टाचार की होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच की जानी चाहिए. दिल्ली एमसीडी की जांच की जांच की जानी चाहिए. इस बात की जांच की जानी चाहिए कि नाले को साफ क्यों नहीं करवाया गया. क्या वो इन सबकी जांच का आदेश देंगी?'

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने घटना पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, मैं और दुर्गेश पाठक तुरंत यहां आ गए. हमने सुना है कि एक ड्रेनेज या सीवर के फटने से बेसमेंच में अचानक पानी भर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.' उन्होंने कहा कि एमसीडी या कोई भी विभाग हो, जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

 

दिल्ली दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, शाम सवा सात बजे बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के फंसने की सूचना मिली थी. घटना के समय 30 छात्र थे, जिनमें से 3 फंस गए थे. इस घटना से गुस्साए छात्र एमसीडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement