scorecardresearch
 

दिल्ली: जिस SUV के निकलने से टूटा था Rau's IAS का गेट, उसका चालक गिरफ्तार, अब तक 7 लोग अरेस्ट

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर शामिल है. पुलिस ने उस ड्राइवर को भी अरेस्ट किया है, जो SUV लेकर मौके से गुजरा था. कार की स्पीड की वजह से ही प्रेशर आया और पानी बिल्डिंग में घुस गया था.

Advertisement
X
IAS कोचिंग हादसा (फाइल फोटो)
IAS कोचिंग हादसा (फाइल फोटो)

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उस SUV के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था. कोचिंग सेंटर के गेट को टक्कर मारने वाली SUV को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 7 हो गई है. आज जिन पांच लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनमें बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं और एक उस कार का मालिक है, जिसके प्रेशर से पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था. पुलिस ने कहा, मामले में शामिल अन्य सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कोचिंग सेंटर के पास अवैध कब्जा हटाने की तैयारी शुरू हो गई है. मौके पर बुल्डोजर पहुंच गया है. 

ias coaching incident

कैसे हुआ था जानलेवा हादसा?

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस (Rau's IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को बारिश के बाद पानी भरने से हादसा हो गया. इस दौरान कोचिंग में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हादसे की जांच के लिए FIR दर्ज की है और कई टीमें गठित की हैं. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RAU's IAS हादसा: छात्रों की मौत मामले पर हाई कोर्ट में एक और अर्जी, कई मुद्दे उठाए 

आखिर कोचिंग के बेसमेंट में कैसे भरा पानी?

मामले में सवाल उठता है कि कोचिंग में इतना पानी कैसे भर गया, जो छात्रों के डूबने जैसी हालत बन गई. इसे लेकर चश्मदीदों ने हैरान करने वाली बातें बताई हैं. चश्मदीद छात्र के मुताबिक, बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स मौजूद थे. शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने पर जैसे ही हम बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था. जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था.

सिर्फ 2 से तीन मिनट में छत तक हो गया जलभराव

बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट पानी भर गया. वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नहीं दिख रहा था. वहां से एक-एक कर बच्चे निकाले जा रहे थे. छात्र ने कहा कि मेरे पीछे 2 लड़कियां और थीं. जो निकल नहीं पाईं.  

यह भी पढ़ें: RAU's IAS हादसा: MCD के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

Advertisement

तेजी से भर गया पानी

गेट की तरफ से तेज से प्रेशर आ रहा था, हमने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन तेज प्रेशर के कारण हम सीढ़ियां ही नहीं चढ़ सके. पानी इतनी तेज भर रहा था कि 2 से 3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में छत तक पानी भर गया. बेसमेंट की छत की ऊंचाई 12 फीट तक की है और पलक झपकते फ्लैश फ्लड की तरह पानी भर गया. हमें बचाने के लिए रस्सी फेंकी गई, लेकिन गंदे पानी में हम रस्सियां देख ही नहीं पा रहे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement