scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया को कब सौंपा जाएगा 5 करोड़ का इनामी हत्यारोपी? दिल्ली की कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

24 वर्षीय टोयाह कॉर्डिंगले (Toyah Cordingley) अक्टूबर 2018 में वांगेट्टी बीच पर मृत पाई गई थीं. हत्या का आरोपी आरोपी राजविंदर सिंह दो दिन बाद ही भारत भाग आया था. ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उस पर 1 बिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था. फरार होने के चार साल बाद 2022 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
आरोपी राजविंदर सिंह पर 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम घोषित है
आरोपी राजविंदर सिंह पर 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम घोषित है

ऑस्ट्रेलिया में 2018 में हुए हत्याकांड मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने 5 करोड़ रुपये के इनामी आरोपी राजविंदर सिंह की प्रत्यर्पण याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट 24 जनवरी को फैसला सुनाएगी. आरोपी की तरफ से कोर्ट में अर्जी दायर की गई है, जिसमें उसने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाकर ट्रायल फेस करने चाहता है.

Advertisement

दरअसल, 24 वर्षीय टोयाह कॉर्डिंगले (Toyah Cordingley) अक्टूबर 2018 में वांगेट्टी बीच पर मृत पाई गई थीं. हत्या का आरोपी आरोपी राजविंदर सिंह दो दिन बाद ही भारत भाग आया था. ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उस पर 1 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था. फरार होने के चार साल बाद 2022 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत से उसके प्रत्यर्पण की अपील की गई थी. जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया था.

टोयाह कॉर्डिंगले की 2018 में हत्या हुई थी.

जानकारी के मुताबिक टोयाह 21 अक्टूबर 2018 को अपने कुत्ते के साथ बीच पर टहलने गई थीं. आरोप है कि इस दौरान उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या की गई. जब टोयाह अपने घर नहीं लौटीं तो उनके परिवार ने उनकी तलाश शुरू की. अगले दिन टोयाह का शव बीच पर मिला था. पुलिस ने राजविंदर सिंह की आरोपी के तौर पर पहचान की थी. राजविंदर सिंह एक अस्पताल में जॉब करता था. 

Advertisement

अमृतसर का रहने वाला है आरोपी

आरोपी अमृतसर के बटर कला गांव का रहने वाला था. वह हत्या के दो दिन अपनी पत्नी, तीन बच्चे और नौकरी सब छोड़कर भारत आ गया. पुलिस ने राजविंदर सिंह की फोटो जारी की, लेकिन वह उससे पहले ही भारत आ गया. वह पंजाब में अमृतसर में अपने गांव पहुंच गया था. हालांकि, राजविंदर सिंह के परिवार ने आरोपों को खारिज किया था. उनका दावा था कि वह हत्या नहीं कर सकता. इतना ही नहीं परिवार का कहना था कि राजविंदर सिंह का हत्या के दो दिन बाद घर आना भी सिर्फ एक संयोग है.

ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने की थी भावुक अपील

ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी कर अपील की थी कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जिस भी व्यक्ति के पास राजविंदर सिंह के बारे में जानकारी होगी वह क्वींसलैंड पुलिस से संपर्क करेगा. पुलिस ने कहा था कि हम जानते हैं कि 22 अक्टूबर को हत्या के एक दिन बाद राजविंदर सिडनी गया और वहां से भारत के लिए उड़ान भरी. उसके भारत पहुंचने की पुष्टि भी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने ईनाम के ऐलान के साथ ही एक भावुक अपील भी की है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी राजविंदर ने बहुत ही जघन्य अपराध किया है. एक ऐसा अपराध जिसने एक परिवार को तोड़कर रख दिया. ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वारदात में आरोपी को पकड़ने के लिए 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के ईनाम का ऐलान किया गया है.

Advertisement
Advertisement