scorecardresearch
 

गुडन्यूज! दिवाली-छठ से पहले शुरू हुई दिल्ली-पटना स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराया और शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा से पहले ही आज यानी 30 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी है. इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि दिल्ली से पटना का सफर अब सिर्फ 12 घंटे में ही हो जाएगा. आइए जानते हैं ट्रेन का किराया व शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

दिवाली और छठ पूजा से पहले ही आज यानी 30 अक्टूबर को भारतीय रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी है. आज सुबह 8:25 बजे दिल्ली से पटना के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि दिल्ली से पटना का सफर अब सिर्फ 12 घंटे में ही हो जाएगा. 

दिल्ली से पटना के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 994 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. त्योहार से पहले इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. भारतीय रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन फिलहाल ट्रायल के आधार पर चलाई जा रही है, जो दिल्ली से पटना के बीच आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी. 

पटना से दिल्ली के बीच 994 किलोमीटर की दूरी तय वाली यह सुपर हाईस्पीड गाड़ी महज 11 घंटे 35 मिनट में सफर तय करेगी. हालांकि, इसी रूट पर दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी इतनी ही दूरी 11 घंटे 30 मिनट में कवर करती है. ऐसे में त्योहारी सीजन होने के चलते यह एक महत्वपूर्ण सेवा साबित होगी, जिससे दिल्ली रहने वाले यात्रियों को बिहार जाने में बेहद आसानी होगी. 

यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल

यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से पटना के बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. पटना से दिल्ली के लिए यह सेवा सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी. समय सारिणी की बात करें तो यह दिल्ली से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर खुलकर रात 8 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खुलकर देर शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन अधिकतम स्पीड 120 के आसपास लेगी और औसत स्पीड 90 से भी कम रहेगी. 

Advertisement

कितना होगा किराया

पटना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह है. इसमें सिर्फ चेयरकार सीटें ही उपलब्ध हैं. इनमें एसी चेयरकार का किराया 2575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 4655 रुपये तय किया गया है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस आज से यानी 30 अक्टूबर से शुरू हुई है, जिसमें इसके आगामी ट्रिप 1, 3 और 6 नवंबर को तय हुए है. वहीं पटना से दिल्ली की वापसी 2,4 और 7 नवंबर को होगी. इस ट्रेन के चलने से दिल्ली और बिहार के यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement