दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर ग्रैफिटी बनाने के आरोप में राजीव कुमार सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. राजीव, जमिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं. घटना 23 जनवरी की है, जब रात करीब 10 बजे राजीव को सीसीटीवी कैमरों में "PM Earthworms are better than you POPA" लिखते देखा गया था.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार्रवाई करते हुए डीसीपी मेट्रो हरेश्वर स्वामी के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपी की पहचान की. राजीव सिंह की पहचान कर उन्हें उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं हुआ मैच
राजीव सिंह ने कबूला आरोप
पूछताछ के दौरान, राजीव ने बताया कि 23 जनवरी को वह ललित कला अकादमी में आयोजित एक चित्रकला प्रदर्शनी में शामिल हुए थे. अपने दोस्तों से 9:45 बजे अलग होने के बाद, उन्होंने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर दीवार पर ग्रैफिटी बनाई.
"POPA" नाम से छोड़ते हैं अपना साइन
राजीव ने बताया कि उन्होंने मिट्टी के कीड़ों (earthworms) पर एक कविता पढ़ी थी, जिसने उन्हें यह लिखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी माना कि वह अक्सर सड़क स्तंभों और अन्य स्थानों पर चित्र बनाते हैं और अपने हस्ताक्षर "POPA" नाम से छोड़ते हैं. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि राजीव सिंह फिलहाल दिल्ली के वजीराबाद में एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: अवैध किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 55-60 लाख में होती थी एक डील, 9 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज की एफआईआर
राजीव पर दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट (DPDP) की धारा 3, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्ट (DMRC) की धारा 72 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सम्मिलित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.