दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टरी रैली के दौरान हुई हिंसा में जांच पड़ताल जारी है. हिंसा के आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर रही है. दबिश के दौरान कई आरोपी पकड़े गए हैं जबकि बाकी आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है.
इस क्रम में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जम्मू से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस क्राइम के मुताबिक जम्मू के रहने वाले मोहिंदर सिंह खालसा और मनदीप सिंह ने 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में अहम भूमिका निभाई थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी जम्मू के रहने वाले हैं. मोहिंदर सिंह को यूनाइडेट कश्मीर फ्रंट का अध्यक्ष बताया जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को दिल्ली लाया जा चुका है. अब इन्हें अदालत में पेश कर दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेगी.
इससे पहले 26 जनवरी को लाल किले पर तलवार लहराने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था. 29 साल के जसप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई की तलाश अभी जारी है.
असल में, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे देशभर के किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाला था. रैली के दौरान बवाल हो गया और इसी दौरान प्रदर्शनकारियों का एक गुट लाल किला पहुंच गया और 15 अगस्त को जहां तिरंगा फहराया जाता है वहां अपना झंडा फहरा दिया.