प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. यह बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है. बैठक में पहुंचने से पहले पीएम मोदी का दिल्ली में रोड शो हुआ है. पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक पटेल चौक से शुरू हुआ. पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर संपन्न होगा. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करने जा रहे हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इस साल पार्टी को सभी 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को जीत के उदेश्य के साथ उतरना है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू हो गई है. उस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंच पर बैठे हुए हैं. अब 2024 के रण को लेकर पार्टी मंथन करने जा रही है.
(ANI)
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छोटा रोड शो समाप्त हो गया है. करीब 15 मिनट तक चले इस रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. अब बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम निकल लिए हैं.
पीएम मोदी का दिल्ली में रोड शो पटेल चौक से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक जाने वाला है. इस वजह से संसद मार्ग के कुछ रास्ते शाम 5:00 बजे तक बंद रहने वाले हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ये रोड शो और बीजेपी की बैठक मायने रखती है. कहा जा रहा है कि इसी बैठक में पार्टी अपनी रणनीति बनाने जा रही है. हर बड़ा नेता इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में रोड शो शुरू हो गया है. भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस रोड शो के बाद पीएम बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे.
बीजेपी का अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है. क्योंकि अभी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं हुए हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया जा सकता है. सोमवार सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी. उसके बाद दोपहर 4 बजे से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी. जिसको पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. बैठक में पार्टी के सभी मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री शीर्ष नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये भी बताया गया है कि जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग के साथ ही जंतर-मंतर रोड और बांग्ला साहिब लेन पर यातायात बंद रहेगा. इसके अलावा रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों को बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, शंकर रोड, मिंटो रोड के साथ ही मंदिर मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग रणजीत सिंह मार्ग, फ्लाईओवर तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर जाने से भी बचने की सलाह दी गई है.
राजधानी दिल्ली के पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक यह रोड शो होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. रोड शो करीब 3:00 बजे शुरू होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके बताया है कि संसद मार्ग के कुछ रास्ते दोपहर के बाद से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे और कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
पीएम मोदी के रोड शो के कारण इस मार्ग को आवागमन के लिए दोपहर के बाद से शाम 5 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ रास्ते बंद किए जाने, कुछ पर ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने की जानकारी दी गई है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों पर जाने से बचें.