
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी राहुल गांधी के घर के बाहर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. एक-एक कर कई कांग्रेस नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. पवन खेड़ा, अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंहवी और जयराम रमेश राहुल के आवास पर पहुंच गए हैं. हालांकि पुलिस ने पवन खेड़ा को पहले घर के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन बाद मे उन्हें परमिशन दे दी गई. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे?
LIVE UPDATES...
- स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात हो चुकी है. राहुल ने जल्द जानकारी देने की बात कही है. राहुल ने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए, जिसके बाद वह अपना बयान देंगे. दिल्ली पुलिस के अनुसार राहुल ने कहा कि यात्रा इतनी लंबी थी कि मुझे याद करके बताना होगा कि हमारे साथ यात्रा में कौन जुड़ा था.
- अशोक गहलोत, अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे.
- राहुल गांधी के आवास के बाहर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
- समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को नहीं पता कि वो क्या कर रही है. वे नहीं जानते कि वो किसे निशाना बना रहे हैं?
- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और तमाम अफसरों ने एक बार फिर राहुल गांधी के घर के अंदर जाने की कोशिश की है, क्योंकि अभी तक राहुल गांधी से पुलिस के अफसरों की मुलाकात नहीं हो पाई है.
कांग्रेस बोली- हमारे सवालों से PM मोदी घबराए
कांग्रेस ने पुलिस के इस एक्शन को लेकर कहा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं और दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया. दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अडानी मामले पर हमारे सवालों से PM मोदी घबराए हुए हैं. ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे.
'भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी जी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं व दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया।
— Congress (@INCIndia) March 19, 2023
दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अडानी मामले पर हमारे सवालों से PM मोदी घबराए हुए हैं।
ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे। https://t.co/GlOVemReC3
स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. लिहाजा हम उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.
पुलिस ने क्यों दिया था राहुल को नोटिस?
दरअसल, श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है.
नोटिस को लेकर साधा केंद्र पर निशाना
वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप जाती है. कांग्रेस ने कहा था कि हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे. यह नोटिस इस बात का एक और सबूत है कि सरकार डरी हुई है.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन एक बयान दिया था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को कुछ सवालों की लिस्ट भेजी थी. साथ ही इन महिलाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कहा था, ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके.
ये भी देखें