गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिंसा को लेकर वांटेड आरोपियों के लिए अब इनाम की घोषणा कर दी है.
दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस मामले में अबतक अब तक 123 गिरफ्तारियां और 44 एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
आपको बता दें कि दीप सिद्धू पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के लिए उकसाया, इसी दौरान लाल किले में हिंसा और तोड़फोड़ भी हुई.
दिल्ली पुलिस के द्वारा अब इस हिंसा की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम बनाई गई है. टीम की अगुवाई ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह कर रहे हैं, जबकि डीसीपी जॉय, भीष्म सिंह, मोनिका भारद्वाज टीम का हिस्सा होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
फरार दीप सिद्धू ने जारी किए हैं कई वीडियो
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार है और दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है. हालांकि, इस सबके बीच दीप सिद्धू लगातार फेसबुक पर अपने वीडियो पोस्ट करता आया है जिसमें उसने सफाई दी है.
दीप सिद्धू का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया, ना ही किसी को उकसाया है. किसान नेताओं द्वारा उसे फंसाया जा रहा है. दीप सिद्धू का कहना है कि वो वक्त आने पर पुलिस एजेंसियों के सामने पेश होगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में पहले ही दीप सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.