scorecardresearch
 

अमित शाह के 'एडिटेड' वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया हैंडल्स को जारी करेगी नोटिस

दिल्ली पुलिस उन सोशल मीडिया अकाउंट्स को नोटिस भेजने की तैयारी में है, जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कथित रूप से छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
अमित शाह (फोटो- PTI)
अमित शाह (फोटो- PTI)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) उन सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को नोटिस भेजेगी, जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपलोड या शेयर किया है. यह जानकारी इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से मिली है. अमित शाह से संबंधित कथित वीडियो में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण खत्म करने की मांग की गई है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद रविवार को केस दर्ज किया गया और पुलिस ने कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपलोड करने वाले अकाउंट्स की डीटेल्स के लिए सोशल मीडिया कंपनियों X और फेसबुक से जानकारी मांगी है.

आरक्षण पर बयान से जुड़ा है वीडियो

बीजेपी के मुताबिक तेलंगाना में मुसलमानों के लिए 4 फीसदी 'असंवैधानिक' आरक्षण को हटाने पर चर्चा करने वाले अमित शाह के एक पुराने वीडियो को हाल ही में लोकसभा चुनाव रैली के दौरान आरक्षण खत्म करने का आह्वान करते हुए गलत तरीके से एडिट किया गया.

कांग्रेस की राज्य इकाइयों के ऑफिसियल हैंडल सहित कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, "अगर बीजेपी सरकार दोबारा बनी तो ओबीसी और एससी/एसटी आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: अमित शाह के Edited Video को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन, गृह मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR

Advertisement

तेलंगाना कांग्रेस ऑफिस को नेटिस देगी पुलिस

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों की एक टीम आज तेलंगाना पहुंचेगी और तेलंगाना में कांग्रेस कार्यालय को नोटिस देगी. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है.

मामले में आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए आज दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में एक हाई लेवल मीटिंग हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement