scorecardresearch
 

'दिल्ली सरकार जनता को लूट रही...', बिजली के मुद्दे पर फिर गरमाई सियासत, AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली मैं अगर बीजेपी की सरकार आती है, तो दिल्ली वालों को पर्याप्त बिजली पर्याप्त पानी और जाम से मुक्त दिल्ली की सुविधा देंगे.

Advertisement
X
दिल्ली में बिजली की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी का प्रोटेस्ट(फाइल फोटो)
दिल्ली में बिजली की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी का प्रोटेस्ट(फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लंबे वक्त बाद एक बार फिर बिजली के मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली में बिजली कंपनियों द्वारा PPAC और सरचार्ज बढ़ाए जाने को लेकर बीजेपी ने आज यानी सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

बीजेपी ने यह विरोध प्रदर्शन BSES के दफ्तर के बाहर किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

'अगर बीजेपी की सरकार आती है...'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली मैं अगर बीजेपी की सरकार आती है, तो दिल्ली वालों को पर्याप्त बिजली पर्याप्त पानी और जाम से मुक्त दिल्ली की सुविधा देंगे. सचदेवा ने आरोप लगते हुए कहा, "दिल्ली सरकार पीपीएसी और पेंशन अधिभार के नाम पर दिल्ली की जनता को लूट रही हैय पीपीएसी अवैध है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए."

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पीछे के दरवाजे से बिजली कंपनी को फायदा पहुंचने में लगी हुई है. सचदेवा ने कहा, "प्रदर्शन दिल्ली के लोगों के हित में तब तक जारी रखेंगे, जब तक दिल्ली सरकार PPAC में की गई बढ़ोतरी को वापस नहीं ले लेती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बिजली के बिल पर सियासत तेज, BJP ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

बता दें कि इस साल फरवरी में आम आदमी पार्टी की  सरकार ने डिस्कॉम द्वारा बिजली खरीद समायोजन शुल्क (PPAC) में बदलाव किया, जिसके चलते उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 6 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर अपने फायदे के लिए डिस्कॉम के साथ साजिश करने का आरोप लगाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement