scorecardresearch
 

NCR में भी पटाखों की बिक्री पर लगेगी रोक? दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कही ये बात

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एनसीआर में भी पटाखों की बिक्री पर बैन की बात कही है. बता दें, दिल्ली में सोमवार को सीजन की पहली सबसे खराब आबोहवा दर्ज की गई जिसके बाद राजधानी में (GRAP)-II लागू कर दिया गया है.

Advertisement
X
NCR में भी लगेगा पटाखों पर बैन? (Representational Image)
NCR में भी लगेगा पटाखों पर बैन? (Representational Image)

दशहरा के अगले दिन देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, कुछ इलाकों में स्तर मध्यम श्रेणी में रहा लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा में हवा का स्तर खराब क्वालिटी में दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी हल्की राहत देखने को मिली. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए दिल्ली सरकार तमाम कदम उठा रही है.  'रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ' अभियान से लेकर मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने तक, दिल्ली सरकार तमाम ऐसे कदम उठा रही है जिससे प्रदूषण को नियंत्रित रखा जा सके. इसी बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण कंट्रोल के लिए एनसीआर में भी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. 

Advertisement

क्या बोले गोपाल राय?
प्रदूषण की स्थिति और दिवाली को देखते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री, स्टोरेज और उत्पादन पर प्रतिबंध है, लेकिन पड़ोसी राज्यों के NCR वाले हिस्से में पटाखों की बिक्री हो रही है. वहां पटाखे आसानी से उपलब्ध हैं. पड़ोसी राज्यों और केंद्र सरकार से अपील है कि पूरे NCR में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए. बता दें कि दिल्ली में 1 जनवरी तक के लिए पटाखों के इस्तेमाल, बिक्री, स्टोरेज और उत्पादन पर प्रतिबंध है.

दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज 2 लागू 
सोमवार को दिल्ली नगर निगम की तरफ से प्रदूषण को कम करने के लिए कई सारे फैसले लिए गए. दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू हो गया है. वहीं, एमसीडी की पार्किंग फीस बढ़ाने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है. 27 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली नगर निगम की बैठक में ये पेश होगा. हालांकि, इसमें बढ़ोतरी कितनी है इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम की पार्किंग में कार पार्किंग चार्ज 20 रुपये, दो पहिया वाहनों ₹10 रुपये तो वहीं 24 घंटे के लिए अगर आप एमसीडी की पार्किंग में कार पार्क करते हैं तो इसका चार्ज ₹100 निश्चित है.

Advertisement

GRAP स्टेज 2 में कौन से नियम?

वहीं, दिल्ली में GRAP स्टेज 2 के नियम लागू हैं. इनके तहत हर दिन सड़कों की सफाई होगी. जबकि, हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा. होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा. अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डीजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी. इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

मेट्रो के भी बढ़ेंगे फेरे
डीएमआरसी ने जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो द्वारा 25 अक्टूबर से वीक डेज़ में यानी सोमवार से शुक्रवार को 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-II लागू किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है. डीएमआरसी ने कहा कि आमतौर पर दिल्ली मेट्रो हर रोज 4,300 से अधिक चक्कर लगाती है, जिसमें आज से 40 फेरे बढ़ा दिए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली के प्रदूषण में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. सीजन की पहली सबसे खराब आबोहवा सोमवार को आई तो दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई सारे फैसले लिए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement