scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर खतरे की घंटी, गंभीर श्रेणी में AQI, जानें यूपी का हाल

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर डरा रहा है. लगातार गिरते तापमान के साथ प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है. आज दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर AQI 419 दर्ज किया गया. यहां जानिए दिल्ली और यूपी का हाल.

Advertisement
X
Delhi Pollution Update
Delhi Pollution Update

देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली में प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर ही नजर आ रहा है. दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. आज, 1 दिसंबर को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी. इसी के साथ दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है. 

Advertisement

दिल्ली में आज क्या है हाल
सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर AQI 419 दर्ज किया गया. वहीं, IGI एयरपोर्ट के करीब AQI 318 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की मानें तो ITO के पास AQI 378 दर्ज किया गया.

Delhi Pollution Update
Delhi Pollution Update

गाजियाबाद-नोएडा का क्या है हाल
दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर डराने वाला है. CPCB की मानें तो आज सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 292 दर्ज किया गया. गाजियाबाद के लोनी में AQI 321 दर्ज किया गया. वहीं, संजय नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 दर्ज किया गया. 

बात अगर नोएडा की करें तो यहां सेक्टर 62 के आसपास के इलाकों में AQI 274 दर्ज किया गया. सेक्टर 125 स्टेशन पर AQI 276 दर्ज किया गया. वहीं, सेक्टर 116 स्टेशन पर AQI 356 दर्ज किया गया. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां लालबाग इलाके  में AQI 318 दर्ज किया गया. गोमती नगर में AQI 113 दर्ज किया गया. CPCB के सेंट्रल स्कूल स्टेशन पर AQI 212 दर्ज किया गया. वहीं, ग्रेटर नोए़डा के नॉलेज पार्क-III स्टेशन पर AQI 367 दर्ज किया गया. नॉलेज पार्क- V पर AQI 403 दर्ज किया गया. 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 2 की पाबंदियां लागू हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement