scorecardresearch
 

लगातार जहरीली होती दिल्ली की हवा! 303 दर्ज किया गया AQI, जानें नोएडा-गुरुग्राम का हाल

Delhi AQI Today: नई दिल्ली में आज यानी शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. बता दें, नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में बना हुआ है. आइए जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल.

Advertisement
X
Delhi Pollution Update (Representational Image)
Delhi Pollution Update (Representational Image)

Delhi Air Pollution Today, CPCB Data: देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 अक्टूबर को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है. SAFAR-इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 दर्ज किया गया है. बीते दिन (27 अक्टूबर) की बात करें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया, जो खराब कैटेगरी में आता है. वहीं, 26 अक्टूबर को AQI 256 दर्ज किया गया था. 

Advertisement

नोएडा में क्या है AQI
SAFAR की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली का औसत AQI 303 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा में AQI 361 दर्ज किया गया. बता दें, नोएडा की हवा दिल्ली से भी जहरीली दर्ज की गई है. अगर गुरुग्राम की बात करें तो यहां औसत AQI 193 दर्ज किया गया. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली में अगले दो से तीन दिन खराब रहेगी हवा
दिल्ली के लिए केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक, शहर की वायु गुणवत्ता अगले दो से तीन दिनों में 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणियों के बीच रहने वाली है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल

दिल्ली-NCR के इलाके AQI कैटेगरी
आनंद विहार 357  बहुत खराब
पूसा 271 खराब
लोधी रोड 235 खराब
दिल्ली यूनिवर्सिटी 207 खराब
एयरपोर्ट 269 खराब
नोएडा 225 खराब
आयानगर 208 खराब
ITO 260 खराब

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मई के बाद पहली बार रविवार को 'बहुत खराब' हो गई थी, जिसका मुख्य कारण तापमान और हवा की गति में गिरावट थी, जिससे प्रदूषक जमा हो गए थे. हालांकि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 'रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ' अभियान भी शुरू किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement