scorecardresearch
 

दिल्ली में घटकर 422 हुआ AQI, लेकिन अभी भी डेंजर जोन में हवा की क्वालिटी

दिल्ली में सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का ओवराल AQI 422 है, जो अभी भी "गंभीर" श्रेणी में है. प्रदूषण में कमी के बावजूद 38 में से लगभग एक दर्जन स्टेशन अभी भी "गंभीर प्लस" श्रेणी में हैं.

Advertisement
X
दिल्ली प्रदूषण (तस्वीर: PTI)
दिल्ली प्रदूषण (तस्वीर: PTI)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की आब-ओ-हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है. पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब कुछ सुधार होने की जानकारी सामने आई है. दिल्ली में बुधवार की सुबह AQI 500 से नीचे हो गया है.  ऐसे में दिल्ली का एयर क्वालिटी "गंभीर प्लस" श्रेणी में रहने के बाद फिर से "गंभीर" श्रेणी में आ गई है.

Advertisement

सुबह 6 बजे दिल्ली का 24 घंटे का ओवराल AQI 422 है, जो अभी भी "गंभीर" श्रेणी में है. प्रदूषण में कमी के बावजूद 38 में से लगभग एक दर्जन स्टेशन अभी भी "गंभीर प्लस" श्रेणी में हैं. रोहिणी, वजीरपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, नरेला, मुंडका, अलीपुर, जहांगीर पुरी, सोनिया विहार और अशोक विहार जैसे स्टेशन अभी भी 24 घंटे का औसत AQI 450 से ऊपर दर्ज कर रहे हैं. यानी करीब 24 घंटे पहले प्रदूषण के स्तर में सुधार के बावजूद स्टेशन अभी भी खतरनाक रूप से प्रदूषित हैं.

दिल्ली के अलीपुर में 463, आनंद विहार में 454, अशोक विहार में 457, बवाना में 457, मुंडका में 463, नरेला में 453, ओखला फेज-2 में 407 और पंजाबी बाग में 440  AQI है.

इन इलाकों में 500 पार हुआ था AQI 

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज जैसे इलाकों में AQI का स्तर 500 पहुंच गया था. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू ने ऑनलाइन क्लासेज का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के प्रयास, पराली बनी बड़ी समस्या

कैसा रहेगा बुधवार का मौसम?

IMD ने बुधवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement