scorecardresearch
 

Pollution Update: दिल्ली में 'पॉल्यूशन इमरजेंसी' जैसे हालात, नोएडा-गुरुग्राम में भी खतरनाक स्तर पर AQI

Delhi Pollution: दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. दमघोंटू हवा को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके चलते अब दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन समेत कई बदलाव किए जाएंगे. यहां पढ़िए दिल्ली-एनसीआर में क्या है प्रदूषण की स्थिति.

Advertisement
X
Delhi Pollution (Pic Credit: ANI)
Delhi Pollution (Pic Credit: ANI)

दिल्ली-एनसीआर में सर्दियां आते ही प्रदूषण डराने लगा है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा दमघोंटू होती जा रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. आज (शुक्रवार), 04 नवंबर को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर सुबह 5 बजे के वक्त AQI 489 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा में सुबह के वक्त AQI 562 दर्ज किया गया. 

Advertisement

दिल्ली में AQI 450 के पार पहुंचने के बाद देश की राजधानी में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू किया गया है. कल शाम 4 बजे के करीब दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 450 दर्ज किया गया था. बता दें, 400 से ऊपर  AQI को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. इस श्रेणी में हवा सेहत पर काफी बुरा असर  डाल सकती है. 

खतरनाक स्तर पर AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के मुताबिक, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर सुबह 7 बजे के करीब AQI 453 दर्ज किया गया. आनंद विहार पर AQI 473 दर्ज किया गया, ITO स्टेशन पर AQI 444 दर्ज किया गया है. वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 411 दर्ज किया गया है. नोएडा सेक्टर 125 के स्टेशन पर AQI 377 रिकॉर्ड हुआ. गुरग्राम के टेरी ग्राम स्टेशन पर AQI 493 दर्ज किया गया. 

Advertisement
Delhi AQI
दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. जबकि इसके ऊपर खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें सांस लेना मुश्किल है.

CPCB Data
CPCB Data

नोएडा में स्कूल बंद
नोएडा में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं जरूरत होने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी है.

Noida Sector 62 AQI
Noida Sector 62 AQI

CAQM के मुताबिक, GRAP को चार कैटेगरी में लागू किया जाता है. 
स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच 
स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच 
स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच 
स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर

GRAP-4 में क्या होते हैं नियम? 

  • दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद हो जाएगी. सिर्फ जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले ट्रक आ सकेंगे. 
  • दिल्ली में रजिस्टर्ड मीडियम और हेवी गुड व्हीकल्स के चलने पर प्रतिबंध. जरूरी सामान ढोने वाले व्हीकल को छूट रहेगी. 
  • दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल पर चलने वाली कारों पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ BS VI इंजन गाड़ियों और जरूरी सेवा में लगी गाड़ियों को छूट रहेगी. 
  • इंडस्ट्री और फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी. कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी पर भी रोक रहेगी. सिर्फ हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ब्रिज, पाइपलाइन बनाने का काम चलता रहेगा.
  • एनसीआर में राज्य सरकार के दफ्तरों में सिर्फ 50% कर्मचारी ही आ सकेंगे. बाकी घर से काम करेंगे. केंद्र के कर्मचारियों का फैसला केंद्र सरकार करेगी. 
  • स्कूल, कॉलेज या शिक्षण संस्थान और गैर-जरूरी कमर्शियल एक्टिविटी को बंद या चालू रखने पर सरकार फैसला लेगी.

दिल्ली में प्रदूषण के बीच पराली जलाने की घटनाएं
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बता दें, गुरुवार को 2,666 खेतों पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं. वहीं, बुधवार को यह संख्या 3,634 रही, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक है. मंगलवार को 1,842 और सोमवार को 2,131 घटनाएं दर्ज की गई थीं. 

Advertisement

 

  • क्या दिल्ली-एनसीआर के पॉल्यूशन के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही है?

Advertisement
Advertisement