दिल्ली पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है. बाकी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आगे की जांच जारी है. कोई अन्य विवरण डीसीपी एनडीडी से प्राप्त किया जा सकता है.
प्रगति मैदान में 24 जून की सुबह हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, बाकी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आगे की जांच जारी है. कोई अन्य विवरण डीसीपी एनडीडी से प्राप्त किया जा सकता है. पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है. राजधानी दिल्ली की सड़क पर हुई इस वारदात से जहां पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं लोगों में डर भी बैठ गया है.
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
जानकारी के मुताबिक, प्रगति मैदान की टनल में 24 जून की सुबह हथियार की नोक पर बदमाशों ने कैब रोककर एक शख्स से दो लाख रुपये लूट लिए. घटना का हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 बदमाश 2 मोटर साइकिलों पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देते हैं. मामला सामने आने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
ऐसे अंजाम दी गई थी वारदात
सामने आया था कि पटेल साजन कुमार नाम के शख्स ओमिया इंटरप्राइजेज, चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं. 24 जून को वो अपने एक साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकले. उनके पास पैसों से भरा बैग था जो उन्हें वहां किसी को देना था. दोनों ने लाल किला से एक ओला कैब बुक की और रिंग रोड पर गुरुग्राम जाते समय वो प्रगति मैदान वाली टनल में दाखिल हुए. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रोकी और बैग लूट लिया. जिसमें करीब 1.5 से 2 लाख रुपये थे.
सीटीआई ने एलजी को लिखा पत्र
उधर, दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने जहां एक तरफ दिल्ली वासियों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के व्यापारियों में भी इसको लेकर खौफ का माहौल है. इसी मुद्दे पर व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है.
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और आये दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं. शनिवार को प्रगति मैदान के पास चले रोड पर चांदनी चौक की कारोबारी फर्म के साथ लूटपाट की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लुटेरे चांदनी चौक बाजार से ही घात लगाकर उनका पीछा कर रहे थे. इसके अलावा 2 से 3 दिन पहले प्रसाद नगर में भी एक ज्वैलरी व्यापारी को लूट लिया गया था.