scorecardresearch
 

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे का एक्शन, DRM समेत 4 अधिकारी हटाए गए

15 फरवरी की शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जो प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंची थी. इसी दौरान स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए भगदड़ कांड के दो हफ्ते बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) और अतिरिक्त DRM सहित चार वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस हादसे में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए जा रहे 18 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Advertisement

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि इन ट्रांसफर के आदेश में किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन इनका समय इस घटना से जुड़े होने की ओर इशारा करता है. अधिकारी ने कहा, 'मंत्रालय को कहीं न कहीं इन अधिकारियों की लापरवाही और कर्तव्यहीनता नजर आई है.'

इनका हुआ ट्रांसफर
जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें DRM सुखविंदर सिंह, अतिरिक्त DRM विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन शामिल हैं.

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, सुखविंदर सिंह की जगह अब नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पुष्पेश आर त्रिपाठी नए DRM होंगे. वहीं, विक्रम सिंह राणा की जगह वरिष्ठ अधिकारी समीर कुमार को नियुक्त किया गया है.

उधर, उत्तरी रेलवे के आदेश के मुताबिक, महेश यादव के स्थान पर लक्ष्मी कांत बंसल नए स्टेशन निदेशक होंगे और आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को सीनियर DCM (यात्री सेवाएं) नियुक्त किया गया है.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने इस कार्रवाई को 15 फरवरी की भगदड़ से जोड़ने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस हादसे के कारण इन अधिकारियों का तबादला समय से पहले कर दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के उन कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है, जिनकी जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना थी.

गौरतलब है कि 15 फरवरी की शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जो प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंची थी. इसी दौरान स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.

मृतकों में बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल
मृतकों में बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल थे. प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, मृतक को की पहचान आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement