Delhi-NCR Rains: राजधानी दिल्ली में मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग यानी IMD का अनुमान है कि अगले 2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली के द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई हवाई अड्डे, वसंत विहार, चरखी दादरी, मट्टनहेल के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
इसी के साथ 30-50 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. हरियाणा के झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, नूंह समेत कई इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं.
दिल्ली समेत एनसीआर के इन इलाकों में बारिश का अनुमान
दिसंबर शुरू होने से पहले ही ठंड बढ़ने का एहसास होने लगा है. इसी के साथ कई राज्यों में बारिश होने की आशंका भी जताई गई है. राजस्थान के भिवाड़ी, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मौसम अपना मिजाज बदल सकता है.
IMD ने दिल्ली में आज बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.
दिल्ली में आज बारिश, फिर अगले 1 हफ्ते तक कोहरा
आज 27 नवंबर की बात करें, तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान हल्के से मध्यम कोहरा भी छाए रहने का पूर्वानुमान है.
आज इन राज्यों में भी बरसे बादल
आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गरज और ओलावृष्टि की गतिविधियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है. गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बीती रात भी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना है.