
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Delhi Corona Case updates) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1200 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक मरीज की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए हैं. विभाग ने कहा कि इस अवधि में 25963 लोगों के टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 1204 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 114 हो गई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 4.64 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में 114 लोग कोविड से संक्रमित हैं.
लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए
मंगलवार को लगातार चौथा दिन है जब राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले सोमवार (25 अप्रैल) को दिल्ली में 1,011 केस, रविवार को कोविड-19 के 1,083 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी. शनिवार को भी कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे.
गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
मुंबई में भी बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा
दिल्ली के साथ आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण (Mumbai Corona Case) का आंकड़ा बढ़ रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 102 मामले दर्ज किए गए हैं. 27 फरवरी 2022 के बाद एक दिन में संक्रमण का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं बात अगर पूरे महाराष्ट्र की करें तो प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 943 हो गई है.
क्या है तमिलनाडु के हाल?
दिल्ली, महाराष्ट्र के साथ ही तमिलनाडु में भी कोरोना का ग्राफ ऊपर जा रहा है. तमिलनाडु में 24 घंटों में कोरोना के 72 केस (Tamil nadu Corona case updates) दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 404 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः-