scorecardresearch
 

दिल्लीः CRPF स्कूल की दीवार-शीशे और साइनबोर्ड टूटे, एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज... रोहिणी ब्लास्ट की FIR में खुलासा

दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की. उस व्यक्ति ने बताया कि वह घर में सो रहा था, जब उसने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को पीसीआर कॉल की. क्राइम सीन का मुआयना करने के बाद, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
रोहिणी में ब्लास्ट से दहशत में लोग
रोहिणी में ब्लास्ट से दहशत में लोग

रोहिणी इलाके में हुए धमाके को लेकर एफआईआर में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी वजह से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में बड़ा होल हो गया. धमाके की जगह पर पुलिस को बड़ी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला. धमाके के बाद सफेद धुएं का एक बड़ा गुबार निकलता देखा गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि सीआरपीएफ स्कूल के सामने की दुकानों के विंडो ग्लास और साइनबोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की. उस व्यक्ति ने बताया कि वह घर में सो रहा था, जब उसने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को पीसीआर कॉल की. क्राइम सीन का मुआयना करने के बाद, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. धमाका सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही और जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

रोहिणी ब्लास्ट

केंद्र ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा. फिलहाल, स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंच कर जांच कर रही हैं. मौके पर पहुंची एजेंसियों ने पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ कर लिया है और वहां की मैपिंग की जा रही है. साथ ही, आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाका करने वाले की पहचान हो सके. केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

आसमान में उठा था सफेद धुएं का गुबार
रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल के पास करीब साढ़े सात बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. इस धमाके के तुरंत बाद धुएं का एक सफेद गुबार आसमान की ओर उठता देखा गया. धमाके की तीव्रता से लोग घबरा गए और इलाके में बदबू फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में न कोई घायल हुआ और न ही किसी प्रकार की जान-माल की हानि हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement