scorecardresearch
 

आफ़ताब को फांसी की राह में कौन से रोड़े हैं: दिन भर, 15 नवंबर

श्रद्धा मर्डर केस अदालत में जाएगा तो पुलिस के सामने क्या चुनौतियां होंगी, क्या आरोपी को फांसी तक पहुंचाने की राह में कुछ रोड़े अभी हैं? G20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और ग्लोबल लीडर्स से मुलाक़ातों के मायने क्या हैं? गुजरात में टिकट बंटवारे के बाद उठे बग़ावत के सुर से कैसे निपट रही है बीजेपी और IPL रिटेंशन में कौन से बड़े खिलाड़ी रिटेन हुए हैं और किन का पत्ता कटा है, सुनिए आज के 'दिन भर' में कुलदीप मिश्र से.

Advertisement
X
aftab poonawala - shraddha murder case
aftab poonawala - shraddha murder case

फांसी के लिए सबूत नाकाफ़ी?

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी NCRB का आंकड़ा कहता है कि देश भर में होने वाली 10 हत्याओं में एक की वजह है, नाजायज सम्बंध या लव अफेयर. प्रेम का ही रिश्ता था मुंबई की श्रद्धा और आफ़ताब पूनावाला का, जो आख़िर में ख़ूनी साबित हुआ. आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली के अपने फ्लैट में कथित तौर पर एक आर्ग्युमेंट के बाद श्रद्धा की हत्या कर दी, फिर बचने के लिए उसकी लाश के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रखे और एक-एक करके उन टुकड़ों को कई दिनों तक पास के जंगल में ठिकाने लगाया. ख़बर है कि पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 13 बॉडी पार्ट्स रिकवर किए हैं, अब इनकी डीएनए जांच करके पुष्टि की जाएगी कि ये टुकड़े श्रद्धा के शव के ही हैं या नहीं. भले ही आफ़ताब ने अभी जुर्म कबूल लिया है लेकिन अदालत में जब मामला जाएगा तो पुलिस को सबूतों के साथ उसे दोषी साबित करना होगा. श्रद्धा का परिवार चाहता है कि आफ़ताब को फांसी की सज़ा हो लेकिन पुलिस के सामने क्या चुनौतियां हैं, इस केस की मज़बूत चार्जशीट बनाने के लिए क्या पुलिस के पास सारा साज़ो-सामान है?  पुलिस बम्बल डेटिंग एप से भी आफताब के प्रोफ़ाइल की डिटेल्स भी मांगने वाली है, इसकी ज़रूरत क्यों पड़ रही है और क्या ये केस रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस की कैटेगरी में आएगा, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

Advertisement

डिनर टेबल पर बॉर्डर की बात?

इसके बाद दिन भर की अगली ख़बर, इंडोनेशिया के बाली से. जी-20 देशों का सम्मेलन चल रहा है वहां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समेत कई प्रभावशाली देशों के राष्ट्राध्यक्ष वहां पहुंचे हैं. ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से एक अनऑफिशियल छोटी मुलाक़ात कर रहे हैं. इस बार G-20 सम्मेलन का विषय फूड सेक्युरिटी यानी खाद्य सुरक्षा है. प्रधानमंत्री ने आज सम्मेलन के पहले सेशन में कहा कि भारत में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, बाजरा जैसे मोटे और पौष्टिक अनाज को फिर से लोकप्रिय बनाया जा रहा है और दुनिया को इसी दिशा में बढ़ना चाहिए. प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बोले. उन्होंने जंग रोकने का रास्ता खोजने की बात ज़रूर की लेकिन क्या उसमें कुछ नया था, क्या वो एस जयशंकर जो कहत रहे हैं, वही बात थी, नए शब्दों में, या उससे एक कदम आगे की बात थी? इसके अलावा फर्स्ट सेशन से पहले जो अनऑफिशियल मुलाकात हुई प्रधानमंत्री और जो बाइडन की, ऐसी ही ऋषि सुनक और इमेनुएल मैक्रो से. उन अनऑफिशियल मुलाक़ातों में प्रधानमंत्री और दूसरे नेताओं की बॉडी लैंग्वेज का एनालिसिस किया जा राह है? आगे किन से बाईलेटरल टॉक्स होने हैं? 

Advertisement

 

पैराशूट उम्मीदवारों पर असंतोष?

दिसंबर के पहले हफ्ते में जब मौसम सर्द दस्तक देगा तब गुजरात में चुनावी गर्मजोशी अपने निर्णायक पायदान पर होगी.. क्योंकि 182 सीटों पर चुनाव होंगे. बहुत जानकार इशारा कर रहे हैं कि शायद इस बार मुक़ाबला त्रिकोणीय भी हो, बाकी दावे तो हर पार्टी के सरकार बनाने के ही हैं. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. लिस्ट में शामिल बड़े नाम अल्पेश ठाकोर की सीट को बदल दिया गया और इसके साथ ही "मुख्यमंत्री कौन बनेगा" इस सवाल से भी पर्दा उठ गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगा दी है.

पर क्या उम्मीदवारों के नामों को लेकर क्या पार्टी के अंदर कोई असंतोष है? कई बड़े चेहरों के टिकट काटे गए हैं, कुछ नए और पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. ख़बरें थीं कि कुछ सीटों पर असंतोष की भनक लगने पर रविवार को अमित शाह को गांधीनगर आना पड़ा. अख़बारों में छपा कि अमित शाह ने नाराज़ पदाधिकारियों को प्यार से मनाने की बात कही और कहा कि जब तक ज़रूरत न पड़े... 'ब्रह्मास्त्र मत छोड़ना'... अब इस 'ब्रह्मास्त्र का मतलब क्या है, ये तो  वही जानें लेकिन रविवार शाम की बैठक के बाद जामनगर नॉर्थ की मौजूदा विधायक हकुभा जडेजा को जामनगर की तीन सीटों का प्रभारी बनाया गया. इसमें वो सीट भी है जहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा चुनाव लड़ रही हैं. कहा गया कि हकुभा जाडेजा नाराज़ थे, इसलिए प्रभारी बनाकर नाराज़गी दूर की गई. इसके अलावा वडवान सीट पर जिग्ना पांड्या को लेकर इसी तरह की बातें सुनने को मिलीं. क्या वाकई किसी तरह की नाराज़गी है टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी के भीतर, 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में सुनिए. 

Advertisement

IPL में किसकी छुट्टी, किसकी चांदी 

और 'दिन भर' के आख़िर में आईपीएल रिटेंशन पर बात. टी20 वर्ल्ड कप निपटने के बाद आईपीएल की हांडी, कौतूहल के चूल्हे पर चढ़ा दी गई है. दुनिया की इस सबसे कमाऊ क्रिकेट लीग का नया सीजन परोसे जाने में यूँ तो अभी वक्त है, लेकिन इसकी खिचड़ी पकने लगी है. अगले महीने की 23 तारीख़ को कोच्चि में एक मिनी ऑक्शन होना है. इससे पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट आज शाम तक देने को कह दिया था. इसके तहत सभी टीमों को ये बताना था कि वो किन खिलाड़ियों को रिटेन कर रहे हैं और किन खिलाड़ियों को रिलीज कर रहे हैं. अभी इस पर गेसिंग गेम चल ही रहा था कि मुंबई इंडियंस के कैंप से एक बड़ी ख़बर सामने आई. 13 साल तक इस टीम का हिस्सा रहे धाकड़ ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है और उन्हें नई ज़िम्मेदारी सौंपी है. पोलार्ड अब MI के बैटिंग कोच होंगे. इसके अलावा बाक़ी टीमों का क्या हालचाल है, कौन से बड़े खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, किन बड़े खिलाड़ियों का पत्ता कटा है, क्या कुछ सरप्राइजिंग नाम भी हैं इस फेहरिस्त में, सुनिए. 

Advertisement
Advertisement