scorecardresearch
 

टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की है. यह मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली. माना जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां गठबंधन से लड़ेंगी.

Advertisement
X
टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू. (File Photo)
टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू. (File Photo)

टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से 50 मिनट तक मुलाकात की. साल 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ गठबंधन को लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा के बीच बातचीत हुई है.

Advertisement

2024 में लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं. तेलंगाना में इसी साल चुनाव होने हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और टीडीपी के बीच गठबंधन हो सकता है. बीजेपी और टीडीपी न सिर्फ आंध्रप्रदेश में, बल्कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव भी गठबंधन से ही लड़ेंगे.

साल 2014 में टीडीपी एनडीए का ही हिस्सा थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में एनडीए छोड़ दिया था. हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां एक बार फिर साथ आईं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में एन टी रामाराव की जयंती पर उन्हें याद किया था.

सत्ता में वापसी के लिए ये घोषणाएं कर चुके हैं नायडू

Advertisement

बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बीते दिनों आगामी 2024 के विधानसभा चुनावों में बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की बात कह चुके हैं. उन्होंने सत्ता में आने के तुरंत बाद अलग-अलग वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की घोषणा की है. टीडीपी के महानाडू के समापन दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने योजनाओं को भविष्य की गारंटी (भविष्यथुकु गारंटी) नाम दिया था.

इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली सभी युवतियों के लिए हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया. चंद्रबाबू ने कहा था कि तल्लीकी वंदनम सेल्यूट टू मदर स्कीम के तहत हर मां को 15 हजार रुपये सालाना और दीपम योजना के तहत हर परिवार को तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने टीडीपी की फिर से सरकार बनने पर राज्य में सभी महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर का वादा किया.

Advertisement
Advertisement