scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली में आज 40 डिग्री के करीब पहुंचेगा पारा, रात के तापमान में भी वृद्धि, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान दो प्वाइंट की बढ़त के साथ 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान आज 40 के करीब पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के बड़े हिस्से में अब तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में सुबह और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. वहीं, दिन के तापमान में भी हर दिन इजाफा होता नजर आ रहा है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान दो प्वाइंट की बढ़त के साथ 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान आज 40 के करीब पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, कल से 3 दिन तक दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चल सकती हैं, जिससे अधिकतम तापमान में कमी देखी जा सकती है. लेकिन सुबह और रात के तापमान में बढ़त बनी रहेगी, जो 19 डिग्री तक पहुंच सकता है. ये हाल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा.

इन इलाकों में बारिश के आसार

इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी बढ़ने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement