scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली में सताने लगी गर्मी, आज 37 डिग्री जाएगा पारा, जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. खास दिल्ली की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान तो 16 डिग्री देखने को मिलेगा लेकिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच सकता है,

Advertisement
X
weather update
weather update

मार्च का महीना दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए सख्त साबित होता नजर आ रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश हुई. इसके बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है. महीने के आखिर में भी मौसम की ऐसी ही स्थिति रहेगी. बादल और बारिश नहीं होने के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है. खासकर अगले तीन दिनों में तापमान ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

क्यों तेजी से बढ़ रहा तापमान

एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर पहुंच रहा है, लेकिन इसका असर केवल जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा. मैदानों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, हवा की दिशा में बदलाव के कारण तापमान बढ़ेगा और मध्य हफ्ता तक पारा चढ़ता रहेगा लेकिन फिर आखिर में फिर तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के असर से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और आंतरिक तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली के मौसम का हाल

वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. ये पूर्वानुमान मौसम एजेंसी स्काईमेट द्वारा जारी किया गया है. खास दिल्ली की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान तो 16 डिग्री देखने को मिलेगा लेकिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है. यानी दिल्ली में दिन और रात के वक्त तो मौसम में नर्मी बरकरार है लेकिन दिन के वक्त धूप जान निकालने लगी है. यही हाल दिल्ली से सटे  उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement