scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया से लौटा था ट्रैक्टर हादसे में जान गंवाने वाला नवरीत, रामपुर में रहता है परिवार

नवरीत सिंह नाम का ये युवक यूपी के रामपुर जिले में आने वाले डिब्बा गांव का निवासी था. नवरीत सिंह का दो साल पहले ही विवाह हुआ था और उसकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. अपनी पत्नी के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहा था.

Advertisement
X
ITO पर हादसे के बाद ट्रैक्टर की तस्वीर  (फोटो-PTI)
ITO पर हादसे के बाद ट्रैक्टर की तस्वीर (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जनवरी को ITO पर ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में गई जान
  • यूपी के रामपुर से किसान आंदोलन में आया था नवरीत
  • कुछ वक्त पहले ही ऑस्ट्रेलिया से गांव लौटा था नवरीत

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली और इस दौरान कई जगह हिंसा भी हुई. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले ITO चौक पर भी कई घंटे पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच हिंसक झड़प होती रही. पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया तो किसानों ने ट्रैक्टर को अपना हथियार बनाया. इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत भी हो गई.

Advertisement

इस हादसे में जान गंवाने वाला शख्स एक युवक था, जिसकी उम्र 24 साल थी. नवरीत सिंह नाम का ये युवक यूपी के रामपुर जिले में आने वाले डिब्बा गांव का निवासी था. नवरीत सिंह का दो साल पहले ही विवाह हुआ था और उसकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. अपनी पत्नी के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहा था.

लेकिन वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था. नवनीत  IELTS की परीक्षा पास नहीं कर पाया और उसे गांव में रुकना पड़ा. कुछ दिन पहले ही वो किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुआ था और जब दिल्ली में ट्रैक्टर परेड का आह्वान हुआ तो नवरीत वहां निकल गया. हालांकि, परिवार को इस बात की जानकारी तक नहीं थी. नवरीत परिवार से ये बोलकर गया था कि वो अपने रिश्तेदार के यहां बाजपुर में जा रहा है. बाजपुर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पड़ता है. 

Advertisement
पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता था नवरीत
पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता था नवरीत

देखें- आजतक LIVE TV

कब और कैसे हुआ नवरीत के साथ हादसा

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड दिल्ली में निकलनी थी. गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टरों का काफिला निकलना था. सुबह के वक्त इन सभी बॉर्डरों से ट्रैक्टर दिल्ली की सीमा में घुसने लगे थे. एक जत्था दिल्ली के आईटीओ तक पहुंच गया और लाल किले की तरफ जाने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने यहां उन्हें रोक लिया. इस दौरान किसानों और पुलिस में जमकर हिंसक झड़प हुई. पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया तो किसानों ने ट्रैक्टर को ही अपना हथियार बना लिया. कई ट्रैक्टर आईटीओ चौक पर दौड़ने लगे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर आईटीओ चौक से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ तेज रफ्तार से दौड़ा. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि ये ट्रैक्टर बैरिकेड्स को तोड़ रहा था, उसी दौरान पलट गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ही नवरीत की मौत हो गई. 

सिर में चोट से हुई मौत

नवरीत सिंह की मौत पर रामपुर में मातम पसर गया है. वहीं, जिलाधिकारी आंजनेय कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से नवरीत की मौत की बात सामने आई है. उन्होंने कहा है कि सिर में कोई बुलेट नहीं मिली है और न ही सिर में कोई गोली लगकर निकली है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement