देश की राजधानी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी 14 मार्च को 'किसान मजदूर महापंचायत' का आयोजन किया जाना है. इसी के साथ, आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भी एक कार्यक्रम का आयोजन है. 'किसान मजदूर महापंचायत' में 5 हजार किसानों को ही मैदान में जुटने की अनुमति है और वह अपने साथ ट्रैक्टर आदि नहीं ला सकेंगे. किसानों की इस महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. जाम लगने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी है.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जो कार्यक्रम होना है उसमें लगभग 60,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों की लिस्ट जारी की है जिनपर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के चलते दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. नीचे तस्वीर में देखें किन रास्तों पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक-
किसान आंदोलन के चलते प्रभावित रहेंगे कौन से रास्ते?
वाहनों की सुचारू आवाजाही और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो कि गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगी. किसानों को दोपहर 2.30 बजे के बाद कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद मैदान खाली करने के लिए कहा गया है.वहीं किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली की तीनों सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. यहां सख्त चेकिंग के चलते जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसके चलते दिल्ली हरियाणा या गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर भी सख्त चेकिंग रहेगी. नीचे देखें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे प्रभावित-
पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड और इनके आसपास की प्रमुख सड़कों और जंक्शनों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसके मद्देनजर बाराखंभा रोड और टॉल्स्टॉय मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों पर कई डायवर्जन किए गए हैं. साथ ही लोगों से सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे मेट्रो आदि के उपयोग का आग्रह भी किया गया है. इसके अलावा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों से समय से पहले घरों से निकलने को भी एडवाइजरी में कहा गया है.