उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में आज (19 फरवरी) से बारिश-बर्फबारी और आंधी-तूफान का सिलसिला शुरू होने वाला है. एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 17 फरवरी 2024 की रात से एक्टिव हो गया है. जिसका असर उत्तर पश्चिम भारत पर देखने को मिलेगा. इससे कई राज्यों का मौसम अचानक करवट लेगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी
22 फरवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर व्यापक रूप से असर देखा जाएगा. यहां हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. आज यानी 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां हो सकती हैं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
मैदानी इलाकों में बारिश-ओले और तेज हवाएं
19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा छिटपुट ओलावृष्टि की गतिविधियों के साथ गरज के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं भी चलने की संभावना है. इन दिनों राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 19 से 22 फरवरी के बीच उत्तरी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश की भी संभावना है. वहीं, 21 और 22 फरवरी को पटना ने भी बारिश या तेज हवाएं या धूल भरी आंधी की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन राज्यों में भी हल्की बारिश
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
21 से 24 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. इस अवधि के दौरान असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.