किसान आंदोलन के दौरान निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए दीप सिद्धू से जुड़ी अहम जानकारी आज तक/इंडिया टुडे के हाथ लगी है. पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने के दौरान दीप ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए थे. यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया से अपलोड किए गए थे.
आज तक/इंडिया टुडे के पास अमेरिका का जो नम्बर है वो एक पंजाबी एक्ट्रेस का है. ये दीप सिद्धू की करीबी दोस्त का है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिका में बैठकर एक्ट्रेस सिद्धू का सोशल मीडिया अकाउंट अपडेट कर रही थीं?
दीप सिद्धू अलग-अलग लोगों से मोबाइल लेकर टेलीग्राम के जरिए अपने वीडियो भेजता था और वहां से उसकी दोस्त फेसबुक पर अपलोड करती थी. दोस्त ने 26 जनवरी के बाद दीप सिद्धू के फेसबुक पर अपना नम्बर एक्टिवेट किया था.
पुलिस को चकमा देने के लिए पत्नी को भेजा था बिहार
दीप सिद्धू ने पुलिस को चकमा देने के लिए 26 जनवरी के बाद मुंबई में मौजूद अपनी पत्नी को जानबूझकर बिहार के पूर्णिया भेजा था. दीप को पता था कि पुलिस उसकी पत्नी के जरिए दीप सिद्धू तक पहुंचने की कोशिश करेगी. हुआ भी ऐसा दीप सिद्धू की तलाश में कई पुलिस टीमें बिहार में भी रेड करने पहुंची थीं.
जबकि दीप सिद्धू पंजाब-हरियाणा के अलग-अलग लोकेशन पर वीडियो बनाता था और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. लोकेशन डिस्क्लोज न हो इसके लिए सिद्धू वीडियो बनाते समय बैकग्राउंड में कम्बल भी लगाता था.
पुलिस को चकमा देने के लिये दीप सिद्धू ने एक पेशेवर अपराधी की तरह अपना गेम प्लान सेट किया था, शायद यही वजह रही कि पूरी दिल्ली पुलिस को वो 13 दिन तक चकमा देते हुए गिरफ्तारी से बचता रहा था. 26 जनवरी हिंसा के बाद दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम दिल्ली पुलिस ने रखा था. बीते सोमवार को पुलिस ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया था.