दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा जिला अदालत ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी. हिंसा से जुड़े तीन मामलों में जमानत की मांग की गई थी. हालांकि कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन के खिलाफ चल रहे मामले में वो लोग गवाह है, जो उसके घर के आस-पास ही रहते हैं.
कोर्ट ने कहा कि ऐसे में अगर ताहिर हुसैन को कोर्ट की ओर से जमानत दी गई तो मुमकिन है कि गवाहों को आरोपी की तरफ से डराने धमकाने का काम किया जाए. इन्हीं सब आशंकाओं को देखते हुए कोर्ट ने तीन अलग-अलग मामलों में जमानत के लिए ताहिर हुसैन की याचिकाओ को खारिज कर दिया है.
कोर्ट की तरफ से यह तीसरी बार है जब ताहिर हुसैन की दिल्ली हिंसा के मामले में जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गई 17000 पन्नों की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया है.
वहीं ताहिर हुसैन को 5 मार्च को दिल्ली हिंसा के मामले में बतौर आरोपी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की तरफ से ताहिर हुसैन को लेकर कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. इसी आधार पर ताहिर हुसैन की तरफ से कोर्ट से जमानत देने की गुहार लगाई गई थी.
कई लोगों की गई थी जान
बता दें कि ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा को भड़काने के साथ-साथ उनकी फंडिंग करने का भी आरोप लगाया गया है. कोर्ट में जांच एजेंसियों के जरिए इससे जुड़े सबूत भी पेश किए गए हैं. दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में फरवरी में हुई हिंसा के दौरान 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: