scorecardresearch
 

Delhi Water Crisis: उपराज्यपाल और जल मंत्री आतिशी के बीच कल बैठक, जल संकट पर होगी बात

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी की गंभीर समस्या हो रही है. जल मंत्री आतिशी का कहना है कि अगर हरियाणा तुरंत पानी की सप्लाई नहीं देता है तो राजधानी में अगले एक-दो दिन में पानी की गंभीर समस्या हो जाएगी. अब कल जल संकट को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मंत्री आतिशी के बीच इस मुद्दे पर बैठक होगी.

Advertisement
X
दिल्ली की मंत्री आतिशी, एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली की मंत्री आतिशी, एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली में जल संकट को लेकर कल एक अहम मीटिंग होने वाली है. राजधानी में पानी की समस्या को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना जल मंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली में पिछले कई दिनों पानी की सप्लाई ठीर ढंग से नहीं हो रही है. कई इलाके टैंकर के सहारे हैं, जहां समय पर टैंकर नहीं पहुंच रहा है. नल से मिलने वाले जल पर भी संकट है और दिल्लीवासियों को पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच नोंकझोंक भी देखी गई है. अब माना जा रहा है कि कल उपराज्यपाल और जल मंत्री की मुलाकात के बाद कुछ ठोस नतीजे निकल सकते हैं. पानी की समस्या का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसने आसपास के राज्यों को पानी की सप्लाई देना का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच जल संकट से दिल्लीवासी बेहाल, टैंकरों से पानी भरने के लिए लग रही लंबी कतार, देखें

एक-दो दिन में हो जाएगी पानी की गंभीर किल्लत

जल मंत्री आतिशी का आरोप है कि राजधानी में पानी की किल्लत हरियाणा की वजह से हो रहा है, जहां नायब सैनी सरकार पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं दे रही है. इसको लेकर रविवार को उन्होंने सीएम सैनी को चिट्ठी भी लिखी है और 1050 क्यूसेक पानी की सप्लाई का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर तुरंत पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है तो अगले एक-दो दिन में पानी की गंभीर समस्या होने लगेगी.

Advertisement

'दिल्ली को मिलना चाहिए 1050 क्यूसेक पानी'

आतिशी ने कहा कि मुनक नहर से दिल्ली को करीब 1,050 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, लेकिन आपूर्ति कम हो गई है. उन्होंने कहा, "मुनक नहर से पानी घटकर 840 क्यूसेक रह जाने से दिल्ली अपने सात वाटर प्लांट से पर्याप्त पानी नहीं बना पाएगी." 

यह भी पढ़ें: 'एलजी फिर खेल रहे हैं गंदी राजनीति...', दिल्ली जल संकट को लेकर AAP ने राज्यपाल पर लगाए आरोप

मंत्री आतिशी ने अपनी चिट्ठी में कहा, "अगर हरियाणा आज पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ता है, तो अगले 1-2 दिनों में दिल्ली में बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा. इसलिए मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मुनक नहर से दिल्ली के लिए 1,050 क्यूसेक पानी छोड़ा जाए."

Live TV

Advertisement
Advertisement