scorecardresearch
 

ऑपरेशन टैंकर माफिया: खुफिया कैमरे में कैद दिल्ली के 'पानी खोर', एक टैंकर की कीमत ₹3 हजार

राजधानी दिल्ली में जल संकट गहरा गया है और आलम ये है कि टैंकर माफिया पानी की अवैध सप्लाई कर रहे हैं. आजतक की अंडरकवर टीम ने दिल्ली के विभिन्न इलाके का दौरा कर ऐसे लोगों का पता लगाया है, जो खुलेआम इस अवैध सप्लाई में जुटे हैं. पढ़ें आखिर दिल्ली में कैसे चल रहा है अवैध पानी सप्लाई का खेल.

Advertisement
X
दिल्ली में टैंकर माफिया कर रहे पानी की लूट
दिल्ली में टैंकर माफिया कर रहे पानी की लूट

राजधानी दिल्ली में पानी पर राजनीति गरमा गई है. पानी के लिए दिल्ली वाले मारामारी कर रहे हैं. वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस संकट का ठीकरा जहां हरियाणा के ऊपर थोप रही है, तो वहीं बीजेपी कह रही है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार इस संकट को जानबूझकर बढ़ा रही है, ताकि टैंकर माफिया को बढ़ावा देकर वे भ्रष्टाचार के पैसे से अपनी जेब भर सकें.

Advertisement

आज तक की टीम ने पानी के संकट के बीच चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को समझने की कोशिश की. टीम ने खूफिया कैमरे में दिल्ली का वो सच कैद किया जहां दिल्ली की प्यास की कीमत लगाई जा रही है.

हर बूंद को बनाया पैसा कमाने का जरिया

जिस दिल्ली में मुफ्त पानी देने का वादा किया गया था वहां जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. दिल्ली के गली मोहल्लों में भले ही पानी की किल्लत से जंग जैसे हालात हों, लेकिन दिल्ली के टैंकर माफिया की लॉटरी लग गई है, जिन्होंने हर बूंद को पैसा कमाने का जरिया बना दिया है.

दिल्ली में ये गोरखधंधा कितनी बेशर्मी से चल रहा है, ये दिखाने के लिए आजतक की अंडर कवर टीम दिल्ली के संगम विहार पहुंची, जहां हमारी मुलाकात एक टैंकर माफिया रितेश से हुई जो अपने घर से ही ये कारोबार चलाता है. आजतक की अंडरकवर टीम ने घर बनवाने के नाम पर पानी की डिमांड रखी.

Advertisement

... तो एक टैंकर की कीमत 3000 रुपये

आजतक की अंडरकवर टीम एक रितेश नाम के टैंकर वाले के पास पहुंची. यहां जब रिपोर्टर ने उससे पूछा कि क्या घर बनवाने के लिए टैंकर मिल जाएगा? रितेश ने जवाब दिया कि बिल्कुल मिल जाएगा. उसने रिपोर्टर से एड्रेस पूछा, कितना पानी चाहिए और वो कितने का पड़ेगा, इसपर भी बात हुई.

रितेश ने एक टैंकर की कीमत 2100 रुपये बताई और फिर डिस्काउंट कर 1500 रुपये प्रति टैंकर पर आ गए, जिसमें 12000 लीटर पानी आता है. इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि अगर पानी छत पर रखी टंकी में पहुंचाने के लिए अलग कीमत देनी होगी और तब एक टैंकर 3000 रुपये का पड़ेगा.
 
संगम विहार की लगभग हर गली में पानी माफिया है. दो गली छोड़ आजतक की टीम मोहन नाम के एक टैंकर वाले के पास पहुंची. टीम ने खुफिया कैमरे में बोरवेल से पानी भर कर जा रहे टैंकर को भी कैद किया. मोहन ने बताया कि उसके पास 4500 लीटर का टैंकर है और उसकी कीमत 2200 रुपये पड़ेगी. 

कभी भी चाहिए पानी तो मिलेगा टैंकर

आजतक टीम की मुलाकात मोहन से हुई जिसके पास न केवल एक अवैध बोरवेल है, बल्कि घर के भीतर एक बड़ी पानी की टंकी भी है। हमारे खुफिया कैमरे ने बोरवेल से भरकर जा रहे टैंकर को कैद कर लिया. यहां मोहन ने बताया कि उसके पास एक टैंकर 4500 लीटर का है, जिसकी कीमत उसने 2200 रुपये बताया.

Advertisement

मोहन ने अंडरकवर टीम से बताया कि भूजल स्तर गिर रहा है और उन्हें टैंकर भरने में कठिनाई हो रही है. यह पूछे जाने पर कि आखिर कितनी गहराई से बोरवेल से पानी आ जाता है. मोहन ने हमें बताया कि एक घंटे में एक गाड़ी भरती है और 650 फीट से पानी आता है. उसने यह भी बताया कि अगर एक दिन छोड़कर भी टैंकर चाहिए तो मिल जाएगा.

टैंकर भरने की कीमत महज 500 रुपये

दिल्ली में टैंकर माफिया एक साथ कई नियम तोड़ रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा अवैध ट्यूबवेल से पानी निकालना है. आजतक टीम को दिल्ली के यमुना खादर के वजीराबाद इलाके में ऐसे अवैध ट्यूबवेल मिले, जहां खुलेआम पानी के टैंकर भरे जा रहे थे. यहां हमारी मुलाकात रमेश से हुई जो ऐसा ही एक अवैध ट्यूबवेल चलाता है. यहां टीम ने जब रमेश से पूछा कि आखिर 12000 लीटर के टैंकर को भरने के लिए क्या कीमत लेता है, तो उसने इसकी कीमत महज 500 रुपये बताई.

यमुना से लेते हैं पानी और करते हैं पूरी दिल्ली में सप्लाई

दिल्लीवालों की जेब भले ही पानी खरीदकर खाली हो रही हो, लेकिन टैंकर माफिया खुलेआम अवैध ट्यूबवेल से पानी निकालकर बेच रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उसके पास टैंकर भी हैं या सिर्फ पानी भरने का काम करता है. रमेश ने बताया कि वजीराबाद में एक पंडित जी हैं, जिनके पास कई टैंकर हैं. उसने यह भी बताया कि टैंकर में मीठे पानी की सप्लाई की जाती है. उसने बताया कि यमुना से ही पानी लेकर उसे बेचता है और यह कि पंडित जीं हैं और भी हैं जिनकी सेटिंग है. सारी दिल्ली में पानी दे रहे हैं. रमेश ने बताया कि कई जगह से पानी भर कर पूरी दिल्ली में सप्लाई किया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement