scorecardresearch
 

शीत लहर से होगा नए साल का स्वागत, दिल्ली में और गिरेगा तापमान, पहाड़ों पर बर्फबारी

नए साल पर दिल्ली में तापमान और ज्यादा गिरने वाला है. ठंड के साथ आने वाले कुछ दिनों में राजधानी में घना कोहरा भी छाया रहेगा. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बर्फबारी के आसार बताए गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

नए साल पर दिल्ली में तापमान और ज्यादा गिरने वाला है. मौसम विभाग ने शीत लहर की भविष्यवाणी कर दी है. जनवरी के शुरुआती हफ्ते में ही हड्डी गलाने वाली ठंड महसूस होने वाली है. तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने वाला है. ठंड के साथ राजधानी को आने वाले कुछ दिन घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा. 31 दिसंबर से तापमान गिरना शुरू होगा और फिर लगातार नीचे जाता रहेगा. मौसम विभाग ने हिमाचल को लेकर भी भविष्यवाणी की है. इस पहाड़ी राज्य में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. आगामी 2 दिन मौसम खराब रहने के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement

बात दिल्ली की करें तो गुरुवार को ठंड से मामूली राहत मिली है. जो पारा कुछ दिन पहले तक पांच डिग्री तक चला गया था, वो 7 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को राजधानी में पारा 6.3 डिग्री रहा था, मंगलवार को 5.6 और सोमवार को सबसे कम 5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली में शीत लहर जैसी स्थिति बन रही है. इसी वजह से नया साल भी जबरदस्त ठंड में गुजरने वाला है. अब दिल्ली में जो घना कोहरा देखने को मिल रहा है, उसका असर सिर्फ सड़क पर चल रहीं गाड़ियों पर नहीं पड़ा है. रेलवे के मुताबिक दिल्ली जाने वालीं 14 ट्रेने तय समय से लेट चल रही हैं. 

अब दिल्ली में ठंड का टार्चर रहने वाला है तो अगले दो दिन हिमाचल प्रदेश में भी मौसम खराब रहने के आसार हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग की ओर से लाहौल स्पीति किन्नौर कुल्लू मंडी चंबा शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में 2 दिनों तक बर्फबारी की आशंका जताई गई है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. हालांकि 30 दिसंबर के बाद मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जानकारी के लिए बता दें कि रविवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे और दोपहर बार अचानक रुक रुक कर हल्की बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया . इसके साथ ही ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात भी हुआ है . जिससे तापमान में कमी आई है ओर ठंड में भी इजाफा हुआ है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की आशंका है . बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश में तापमान में और भी कमी आएगी जिसके चलते ठंड में भी इजाफा होगा .  प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में कोहरे को  लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement