पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रही राजधानी दिल्ली को शीतलहर से राहत मिली है. हालांकि, मंगलवार को दिल्ली में कोहरे की मोटी चादर की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई जिसकी वजह से सड़क मार्ग और रेल यातायात प्रभावित रहा. बता दें, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में शीतलहर से राहत रही.
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.4 दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री रहा. अगर सोमवार की बात करें तो सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 3.8 दर्ज किया गया था. पालम में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री और लोधी रोड इलाके में न्यूनतम तापमान 6.4 दर्ज किया गया.
इन राज्यों में मिलेगी शीतलहर से राहत
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी. हालांकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार यानी 11 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा परेशान कर सकता है. वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 2.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 4 डिग्री, गुरुवार को 3 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जनवरी की शुरुआत से ही दिल्ली में ठंड से लोग परेशान रहे. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई.
कोहरे पर ये है अपडेट
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कल यानी 11 जनवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है. असम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा रह सकता है. वहीं, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 'बहुत घना कोहरा' तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच 'घना' कोहरा होता है, 201 से 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 से 1,000 मीटर के बीच 'उथला' कोहरा होता है.
ठंड से बेहाल उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लोग घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं. IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते पिछले 24 घंटों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.
पिछले 24 घंटों में गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ मंडल में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा जबकि कानपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा और प्रयागराज मंडल में तापमान सामान्य से थोड़ा ही कम रहा. बता दें कि उत्तर प्रदेश के इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह इलाका प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. सोमवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 0.9 डिग्री से थोड़ा ज्यादा रहा. कुपवाड़ा में पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी के कई मौसम केंद्रों के अनुसार पारा 10 डिग्री से नीचे ही रहा. फिलहाल जम्मू कश्मीर में सर्दी का सितम जारी रहेगा.