scorecardresearch
 

Weather Update: दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट- होगी झमाझम बारिश

Delhi weather: मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली के सीमापुरी, कश्मीरी गेट, शाहदरा, पटेल नगर, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ, पश्चिम विहार, लोधी रोड, पीतमपुरा और पंजाबी बाघ में गरज और बौछारें देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
Weather Forecast delhi today
Weather Forecast delhi today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बारिश की संभावना
  • उत्तर भारत में मौसम बदला

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. जिसके चलते बारिश की संभावना है. 

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली के सीमापुरी, कश्मीरी गेट, शाहदरा, पटेल नगर, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ, पश्चिम विहार, लोधी रोड, पीतमपुरा  और  पंजाबी बाघ में गरज और बौछारें देखने को मिल सकती है.

बारिश और तेज हवाओं के प्रभाव से दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है. अगले पांच दिनों में यह मध्यम से खराब श्रेणी में रहेगा. इसके अलावा दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. बुधवार यानी 9 फरवरी को ये और बढ़ सकती हैं.  

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवा चल सकती है. राजस्थान के खैरथल, अलवर और नदबई में बारिश का अनुमान है.  मौसम विभाग के अनुसार जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार रात से बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज के साथ बारिश बर्फबारी के भी आसार हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement